कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के साथ भारत भी जंग लड़ रहा है। कोरोना वायरस ने भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्विटर पर एक नई जंग छेड़ दी है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी खेलने के लिए एक ट्वीट किया।
स्मृति ने ट्वीट करेक लिखा है हम 130 करोड़ का परिवार है, तो यह टैग करना मुश्किल है कि अगला गााना कौन गाएगा। स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर यूं तो लोग खूब कमेंट कर रहे हैं लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का ट्वीट सबका खूब ध्यान खींच रहा है।
कोरोना वायरस तेजी से अपने कदम भारत में फैला रहा है। अब संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले 24 घंटे में काफी तेजी से बढ़ा है। साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 315 हो गई है। पीएम मोदी ने हाल ही में जनता को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बारें कहा था।