पद्म श्री विवाद पर बोले अदनान सामी: 130 करोड़ लोगों की पसंद से मिला अवार्ड, आलोचकों से फर्क नहीं पड़ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 01:01 PM2020-02-12T13:01:02+5:302020-02-12T13:01:02+5:30

अदनान ने कहा कि पद्म श्री मिलने के बाद वह बहुत खुश हैं और काम के प्रति वह अपने आपको पहले से भी अधिक जिम्मेदार महसूस कर रहे हैं।

Singer composer Adnan Sami said about Padma Shri Criticism 1.3 Billion People Liked The Decision | पद्म श्री विवाद पर बोले अदनान सामी: 130 करोड़ लोगों की पसंद से मिला अवार्ड, आलोचकों से फर्क नहीं पड़ता

अदनान सामी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

Highlightsदेश के 71वें गणतंत्र दिवस पर अदनान सामी को पद्म श्री दिया गया था।स्वारा भास्कर के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज सरकार के इस फैसले के खिलाफ थे।

पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी को पद्म श्री पुरस्कार दिए जाने पर चर्चाओं का माहौल गर्म है। सरकार के इस फैसले की लगातार आलोचनाएं की जा रही है। वहीं इस मामले पर अदनान सामी का बयान सामने आया है। अदनान ने कहा कि पद्म श्री मिलने के बाद वह बहुत खुश हैं और काम के प्रति वह अपने आपको पहले से भी अधिक जिम्मेदार महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड अनमोल है और जब आपको इस तरह का कोई अवार्ड मिलता है तो आपकी जिम्मेदारियां अपने आप ही बढ़ जाती है। 

इसके साथ ही अवार्ड मिलने पर अदनान की आलोचना करने वाले लोगों को उन्होंने बेचारा बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें माफ कर दिया, उम्मीद करता हूं कि इन बेचारे लोगों को आगे सीख मिलेगी। मुझे ऐसे लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे इस अवार्ड के लिए 130 करोड़ लोगों ने पसंद किया है। ऐसे में चंद लोगों मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। 

बता दें कि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा था कि इस देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है। सरकार इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्म श्री के लिए भी चुन लिया। स्वारा भास्कर के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज सरकार के इस फैसले के खिलाफ थे।

Infinite Gratitude & Honour!🙏 pic.twitter.com/tkcPD5Cp6w

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 31, 2020 ">

बता दें कि देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर अदनान सामी को पद्म श्री दिया गया था। अदनान पद्म श्री मिलने के बाद मुंबई में अपने नए सॉन्ग 'तू याद आया' की लॉन्चिंग पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपना पॉपुलर गाना 'तेरा चेहरा' को एक बार फिर से अपनी आवाज में गाया। 

Web Title: Singer composer Adnan Sami said about Padma Shri Criticism 1.3 Billion People Liked The Decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे