बिग बॉस-12: अनूप जलोटा ने कुछ इस तरह गाना गाकर गर्लफ्रेंड जसलीन के लिए किया प्यार का इजहार

By भारती द्विवेदी | Updated: September 26, 2018 14:59 IST2018-09-26T13:20:18+5:302018-09-26T14:59:38+5:30

bigg boss 12 season highlights and updates in hindi: दुनिया को चाहे जितनी आपत्ति हो लेकिन ये जोड़ी लोगों की परवाह किए बिना अपने प्यार का खुलेआम इजहार कर रहे हैं।

singer anup jalota becomes romantic for jasleen matharu in bigg boss 12 house | बिग बॉस-12: अनूप जलोटा ने कुछ इस तरह गाना गाकर गर्लफ्रेंड जसलीन के लिए किया प्यार का इजहार

गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा

मुंबई, 26 सितंबर: कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं भजन सम्राट और गजल गायक अनूप जलोटा। इस समय अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ बिग बॉस-12 के घर में मौजूद है। हर बार की तरह इस बार भी बिग-बॉस में कई चर्चित चेहरे शामिल हुए हैं लेकिन सबकी निगाहें अनूप और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन के ऊपर ही है। वजह है दोनों के बीच उम्र का फासला।  

दुनिया को चाहे जितनी आपत्ति हो लेकिन ये जोड़ी लोगों की परवाह किए बिना अपने प्यार का खुलेआम इजहार कर रही है। बीती रात टेलीकास्ट हुए एपिसोड में अनूप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक होते दिखे। दरअसल, हुआ ये कि घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट किचन एरिया में काम कर रहे थे। वहां जसलीन भी मौजूद थीं। तभी कंटेस्टेंट सौरभ किचेन में आते हैं और जसलीन से पूछते हैं कि तुमने मुझे आज गुलाबी रंग क्यों पहनाया? जसलीन जवाब देते हुए कहती हैं गुलाबी आज का लकी रंग है। ऐसा श्री ने बोला।

जसलीन के इस जवाब के बाद सौरभ कहते हैं लेकिन श्री ने खुद तो नहीं पहना है। फिर जसलीन कहती हैं कि मैंने तो ऐसे ही पहन लिया था, ये पहले से तय नहीं था। जसलीन-सौरभ के बीच हो रही बातचीत को वहां मौजूद अनूप जलोटा सुनते हुए कहते हैं कि 'लोग तुम्हें देखकर गुलाबी रंग पहनने का सोचेंगे। जो तुम करती हो वो सब करते हैं।' फिर बेहद ही रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए अनूप कहते हैं- ' जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे। तुम टमाटर को कहो प्याज तो हम प्याज कहेंगे।' यह सुनकर जसलीन शरमा जाती हैं और कहती हैं 'सो स्वीट।'

गौरतलब है कि अनूप जलोटा और जसलीन माथरू के बीच 37 साल का उम्र गैप है। बिग बॉस में आने के बाद जब दोनों के रिश्तों का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया था। इनदोनों के रिश्ते को लेकर पहले तो घरवालों ने खूब सवाल उठाए थे। वहीं जसलीन और अनूप के रिश्तों पर जसलीन के पिता ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि उन्होंने उनदोनों के रिश्ते के बार में नहीं पता था। अगर ये सच है तो वो जसलीन से सारे रिश्ते खत्म करेंगे।

English summary :
Bigg Boss 12 Season highlights and updates in hindi: In the telecasted episode last night, Anoop appeared to be romantic for his girlfriend. Actually, it happened that most of the member was working in kitchen area. There even Jasleen was present. Then Contestant Saurabh comes in the kitchen and asks Jasleen why did you wear pink color today? Jasleen answers, saying that pink is today's lucky color. This is what Mr. Shree said so.


Web Title: singer anup jalota becomes romantic for jasleen matharu in bigg boss 12 house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे