Simmba Box Office Prediction: सिंबा बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल, पहले दिन छू सकती है ये आंकड़ा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 28, 2018 09:29 IST2018-12-28T09:29:25+5:302018-12-28T09:29:25+5:30
Simmba Box Office Prediction: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंबा आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है. ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म पहले ही दिन धमाल मचा सकती है. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी है.

Simmba Box Office Prediction | Ranveer Singh's Simmba Box Office Collection Day 1 Prediction | सिंबा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणवीर सिंह ने साल की शुरुआत ही दमदार तरीके से की थी उनकी फिल्म पद्मावत ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की बल्कि उनकी झोली में इस फिल्म में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए सारे अवार्ड्स आ रहे हैं. साल का अंत भी रणवीर सिंह के लिए बेहद सफलता से भरा होगा।
आज सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में इनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंबा रिलीज़ हो रही है. अगर ट्रेड एनालिस्ट्स के आंकड़ों पर विश्वास किया जाये तो इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 18 करोड़ तक हो सकती है.
फिल्म में रणवीर सिंह एक बेईमान पुलिस इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव का किरदार निभा रहे हैं और सारा अली खान उनका लव इंटरेस्ट हैं. फिल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म टेंपर का आधिकारिक रीमेक है. टेंपर में यह किरदार जूनियर एनटीआर ने निभाया था.
सिंबा रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ के तौर पर देखी जा रही है इसको 4000 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जायेगा। फिल्म में सिंघम अजय देवगन भी केमियो करते नज़र आएंगे। फिल्म का टोटल बजट 95 करोड़ रुपये है जिसमें 80 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट और 15 करोड़ प्रमोशन कॉस्ट है.
फिल्म ने अब तक अपने म्यूजिक और टेलीकास्ट राइट बेचकर बजट की रिकवरी कर ली है और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.