बिग बॉस 13 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में अब कुछ ही सदस्य रह गए हैं। ऐसे में हर कोई शो को जीतने की दम लगाते नजर आ रहे हैं। चाहे टास्क हो या फिर कोई भी गेम हो कंटेस्टेंट जीतने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं।हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बड़ा उल्टफेर देखने को मिल रहा है।
इस प्रोमो में देखने को मिल रहा हैष नॉमिनेशन के लिए घरवालों को जेल में डाला जाता है और एलीट क्लब वाले सदस्यों को उन्हें बचाना होता है।इस खास टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा को बचाते हैं तो वहीं आसिम रियाज आरती सिंह को बचाते हैं।इसके अलावा शहनाज गिल को रश्मि देसाई को बचाने की कोशिश करती हैं।
बिग बॉस के इस टास्क के दौरान भी आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे के सामने आ जाते हैं। असल में सिद्धार्थ कहते हैं कि वह पारस को सुरक्षित करेगें क्योंकि पारस उनको पहले सेव कर चुके हैं और वह उनको अहसान उतारना चाहते हैं।इसपर आसिम उन्हें कहते हैं कि आरती उनकी दोस्त है, ऐसे में उन्हें आरती सिंह को बचाना चाहिए।
वहीं, आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे से जमकर भिड़ जाते हैं। सिद्धार्थ से आसिम कहते हैं कि उन्होंने आरती के साथ अपनी दोस्ती नहीं निभाई है। आसिम की इस बात पर शहनाज भड़क जाती हैं। और कहती हैं कि वह अलग ही गेम खेल रहे हैं। आरती को आसिम कमजोर समझते हैं, इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं। उनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम पर तंज कसते हुए कहा कि वह आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।