रात में दवा खाकर सोए तो नींद से नहीं जागे सिद्धार्थ शुक्ला, परिवार ने जताई जा रही आशंकाओं पर दी प्रतिक्रिया

By अनिल शर्मा | Updated: September 2, 2021 14:10 IST2021-09-02T13:57:42+5:302021-09-02T14:10:33+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कूपर अस्पताल जाने से पहले ही हो चुकी थी। अभिनेता की मौत सुबह साढ़े 10 के करीब हुई। कूपर अस्पताल जाने के बाद उनके निधन की पुष्टि की गई।

siddharth shukla did not wake up from sleep family reacted to the apprehensions being expressed | रात में दवा खाकर सोए तो नींद से नहीं जागे सिद्धार्थ शुक्ला, परिवार ने जताई जा रही आशंकाओं पर दी प्रतिक्रिया

रात में दवा खाकर सोए तो नींद से नहीं जागे सिद्धार्थ शुक्ला, परिवार ने जताई जा रही आशंकाओं पर दी प्रतिक्रिया

Highlightsसिद्धार्थ शुक्ला की मौत कूपर अस्पताल जाने से पहले ही हो चुकी थीशुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैंसिद्धार्थ को कल शाम अपनी अपनी मां के साथ टहलते देखा गया था

मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कूपर अस्पताल जाने से पहले ही हो चुकी थी। अभिनेता की मौत सुबह साढ़े 10 के करीब हुई। कूपर अस्पताल जाने के बाद उनके निधन की पुष्टि की गई।

 सिद्धार्थ शुक्ला अपने माता-पिता के साथ मुंबई के ओशिवारा में रहते थे। उन्हें शा्म को अपनी मां के साथ टहलते देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात में कोई दवा लिए थे। रात में दवा खान के बाद सोए तो फिर सुबह उठे ही नहीं। इस बात को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं जिसपर परिवारवालों की प्रतिक्रिया आई है।

परिवावालों ने किसी भी तरह की आशंकाओं को खारिज किया है। उनका मानना है कि अभिनेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सिद्धार्थ सिर्फ 40 साल के ही थे। पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको सदमे में डाल दिया था। वहीं इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला जैसे फिट रहने वाले अभिनेता की हार्ट अटैक से मौत पर टीवी इंडस्ट्री सदमे में है।

शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।

इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7‘ और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

Web Title: siddharth shukla did not wake up from sleep family reacted to the apprehensions being expressed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे