Koffee with Karan: नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू पर मां श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, कही ये बात

By मेघना वर्मा | Updated: January 22, 2019 09:57 IST2019-01-22T09:57:31+5:302019-01-22T09:57:31+5:30

करण के रैपिड फायर राउंड के जवाब में अभिषेक खुलासा करते हैं कि वह वाइफ से ज्यादा मां जया बच्चन से डरते हैं।

shweta nanda says on dauther navya's bollywood plans on koffee with karan | Koffee with Karan: नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू पर मां श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, कही ये बात

Koffee with Karan: नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू पर मां श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, कही ये बात

Highlightsकॉफी विद करण में श्वेता बच्चन ने नव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर बोला। श्वेता ने कहा कि वो नहीं चाहती की उनके परिवार से कोई भी एक्टिंग लाइन में आए।

बॉलीवुड की बच्चन फैमिली में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आय दिन आती रहती हैं। नव्या बॉलीवुड में आएंगी या नहीं इस बात पर अक्सर लोगों के बीच बात होती है। इस बात का खुलासा नव्या की मां श्वेता बच्चन ने चैट शो कॉफी विद करण में दे दिया है। उनसे पर्सनल क्वेशन पर जब करण ने श्वेता से नव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किया तो आप भी जानिए क्या मिला जवाब। 

फिल्मी फैमिली से होना नव्या के लिए है बोनस जैसा



 

टॉकिंग शो पर जब करण ने श्वेता से बेटी नव्या के बॉलीवुड के डेब्यू के बारे में पूछा तो श्वेता ने कहा, "“मुझे नहीं पता कि नव्या की प्रतिभा क्या है। मुझे लगता है, जब तक वह पूरी तरह से एक्टिंग के लिए पैशनेट और तैयार नहीं हो जाती है, तब तक उसका इंडस्ट्री में कोई काम नहीं। वह भी सिर्फ इसलिए कि वह कुछ फेमस लोगों के परिवार से है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह भी एक्टिंग में करियर बना लें।" 

श्वेता नहीं चाहती उनके परिवार से कोई भी जाए एक्टिंग फील्ड में



 

श्वेता ने कहा कि उन्हें लगता है नव्या के लिए ये बोनस जैसी बात है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं। वो कहती हैं कि अब वो अपने परिवार के दूसरी पीढ़ी के लोगों को एक्टिंग वर्ल्ड में देख रही हूं। उन्होंने कहा कि श्वेता ने दिल टूटते देखा है जब कोई चीजें काम नहीं करती। उन्होंने लोगों को उदास देखा है इसलिए वह नहीं चाहती कि उनके परिवार से कोई एक्टिंग फील्ड में जाए। 

एश्वर्या से ज्यादा डरते हैं अभिषेक



 

इस दौरान करण के रैपिड फायर राउंड के जवाब में अभिषेक खुलासा करते हैं कि वह वाइफ से ज्यादा मां जया बच्चन से डरते हैं। हालांकि इसी बीच बहन श्वेता बच्चन इसके अपोजिट जवाब देती है वह तुरंत बीच में बोलते हुए कहती हैं कि शायद ये अपनी वाइफ से ज्यादा डरते हैं।

Web Title: shweta nanda says on dauther navya's bollywood plans on koffee with karan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे