राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा का हुआ निधन, कैंसर से रही थीं जूझ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 14, 2020 12:41 IST2020-01-14T12:19:14+5:302020-01-14T12:41:35+5:30

अमिताभ बच्चन की समधन और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा का निधन हो गया है। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी।

shweta bachchan mother in law ritu nanda passes away | राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा का हुआ निधन, कैंसर से रही थीं जूझ

राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा का हुआ निधन, कैंसर से रही थीं जूझ

Highlightsश्वेता बच्चन की सास और राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा का आज निधन हो गया है।71 साल की उम्र में रितु ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

श्वेता बच्चन की सास और राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा का आज निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में रितु ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रितु नंदा एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं ।अमिताभ बच्चन ने अपनी समधन के निधन की जानकारी अपने ब्लॉग पर भी दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मेरी समधन रितु नंदा, श्वेता बच्चन की सास का रात 1:15 बजे अचानक निधन हो गया'।



आपको बता दें कि श्वेता के ससुर के निधन को भी अभी बहुद ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। अगस्त 2018 में श्वेता के ससुर राजन नंदा का निधन हुआ था। रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में  हुई थी।

 ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी। रिद्धिमा ने अपनी बुआ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थी । बुआ आप हमेशा याद आएंगी ।

Read in English

English summary :
Shweta Bachchan's mother-in-law and Raj Kapoor's elder daughter Ritu Nanda have passed away today. At the age of 71, Ritu said goodbye to this world. Ritu Nanda was suffering from cancer for a long time.


Web Title: shweta bachchan mother in law ritu nanda passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे