बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक के बाद एक सात हिट फिल्म देने के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' का इतंजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
दिलचस्प कंटेंट के साथ दर्शकों को इंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार आयुष्मान के साथ कोई एक्ट्रेस नहीं । ट्रेलर काफी ज्यादा मजेदार है और एक मैसेज देने वाला है।
ट्रेलर में आयुष्मान और जितेन्द्र अपने रिश्ते को लेकर परिवार वालों से लड़ते और उन्हें समझाते दिख रहे हैं। इस सामाजिक मुद्दे और संवेदनशील विषय को कॉमेडी के साथ दिखाया जा रहा है। कोई शक नहीं कि गे रिश्ते पर बनी यह बॉलीवुड सबसे अलग फिल्मों में होगी। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।