Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer: दो प्यार करने वालों का अनोखा मैसेज देने को तैयार है फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', देखें मजेदार ट्रेलर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 20, 2020 14:19 IST2020-01-20T14:19:57+5:302020-01-20T14:19:57+5:30
दिलचस्प कंटेंट के साथ दर्शकों को इंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार आयुष्मान के साथ कोई एक्ट्रेस नहीं । ट्रेलर काफी ज्यादा मजेदार है और एक मैसेज देने वाला है।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer: दो प्यार करने वालों का अनोखा मैसेज देने को तैयार है फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', देखें मजेदार ट्रेलर
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक के बाद एक सात हिट फिल्म देने के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)' का इतंजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
दिलचस्प कंटेंट के साथ दर्शकों को इंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार आयुष्मान के साथ कोई एक्ट्रेस नहीं । ट्रेलर काफी ज्यादा मजेदार है और एक मैसेज देने वाला है।
समलैंगिक संबंध जैसे बोल्ड विषय पर मनोरंजक फिल्म बनाना आसान नहीं है। लेकिन निर्देशक हितेश केवल्या ने यह रिस्क लिया है। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र गे कपल की भूमिका में दिखेंगे। जबकि परिवार वालों की भूमिका में दमदार स्टारकास्ट दिख रहे हैंं- नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि चड्डा, सुनीता राजवर, नीरज सिंह, पंखुरी अवस्थी आदि।
ट्रेलर में आयुष्मान और जितेन्द्र अपने रिश्ते को लेकर परिवार वालों से लड़ते और उन्हें समझाते दिख रहे हैं। इस सामाजिक मुद्दे और संवेदनशील विषय को कॉमेडी के साथ दिखाया जा रहा है। कोई शक नहीं कि गे रिश्ते पर बनी यह बॉलीवुड सबसे अलग फिल्मों में होगी। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।