श्रुति हसन को सलून जाना नहीं है पसंद, महिलाओं के पार्लर जाने पर कुछ यूं किया कटाक्ष

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 08:57 IST2020-07-04T08:57:21+5:302020-07-04T08:57:47+5:30

श्रुति हसन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। श्रुति सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं

Shruti Haasan shares a quirky post about her visiting the salon; Says never liked going there | श्रुति हसन को सलून जाना नहीं है पसंद, महिलाओं के पार्लर जाने पर कुछ यूं किया कटाक्ष

श्रुति हसन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास फोटो (फाइल फोटो)

Highlightsश्रुति ने खुलासा किया है कि उनको सलून जाना पसंद नहीं हैश्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक खास तरह की फोटो भी शेयर की है

लॉकडाउन के चलते काफी समय से सलून ब्यूटी पार्लर बंद चल रहे हैं। अब जैसे जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है चीजें भी खुलना शुरू हो गई हैं। अब सलून और पार्लर को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन उनके लिए कुछ खास नियम रखे गए हैं। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए लोग अभी भी यहां जाने से बच ही रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस श्रुति हसन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में श्रुति अपने बालों से मूंछ बनाती नजर आ रही हैं। लॉकडाउन के दौरान हालांकि बहुत से लोगों ने इस किस्म की तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन श्रुति की तस्वीर में गौर करने वाला है फोटो के साथ उनके द्वारा लिखा गया कैप्शन।

श्रुति हासन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "महिलाओं के लिए शायद ब्यूटी पार्लर्स जाने का समय है? मजेदार बात ये है कि मुझे सलून जाना कभी भी पसंद नहीं रहा है, लेकिन अब क्योंकि अब मैं नहीं जा पा रही हूं तो जाहिर तौर पर मैं जाना चाहती हूं।

श्रुति की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। श्रुति के फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस जब भी कोई पिक शेयर करती हैं तो वह फैंस के बीच हमेशा छा जाती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काफी समय से श्रुति की केवल तीन ही फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें एक हिंदी, एक तेलुगू और एक तमिल फिल्म हैष श्रुति जल्द ही यारा, क्रैक और लाबम में काम करती नजर आएंगी। फैंस श्रुति को पर्दे पर देखने को बेताब हैं।

Web Title: Shruti Haasan shares a quirky post about her visiting the salon; Says never liked going there

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे