'गोलमाल 5' पर बोले श्रेयस तलपड़े, कहा अभी स्क्रीप्ट पर चल रहा है काम
By भाषा | Updated: January 30, 2019 19:21 IST2019-01-30T19:21:57+5:302019-01-30T19:21:57+5:30
श्रेयस तलपडे इन दिनों छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। 'सब टीवी' पर हाल ही में उनका शो 'माय नेम इज लखन' प्रसारित होना शुरू हुआ है।

'गोलमाल 5' पर बोले श्रेयस तलपड़े, कहा अभी स्क्रीप्ट पर चल रहा है काम
अभिनेता श्रेयस तलपडे का कहना है कि 'गोलमाल' सीरिज की पांचवी फिल्म आने में अभी समय लगेगा क्योंकि निर्देशक रोहित शेट्टी अभी इसकी पटकथा पर काम कर रहे हैं। 'गोलमाल' के श्रेयस तलपडे, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, अजय देवगन सभी हाल ही में रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिम्बा' में नजर आए थे।
'गोलमाल' की पांचवी फिल्म पर सवाल किए जाने पर अभिनेता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा ''मुझे लगता है कि रोहित अब भी पटकथा पर काम कर रहे हैं। श्रृंखला की चौथी फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि हमें पांचवी फिल्म लाने में अभी थोड़ा समय लगेगा।''
उन्होंने कहा, ''यह काफी खुशी की बात है। 'गोलमाल 5' को लेकर काफी उम्मीदे हैं। रोहित अपना समय लेंगे अभी वह फिल्म 'सूर्यवंशी' के साथ मसरूफ हैं।''
श्रेयस तलपडे इन दिनों छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। 'सब टीवी' पर हाल ही में उनका शो 'माय नेम इज लखन' प्रसारित होना शुरू हुआ है।