श्रद्धा कपूर इन दिनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर रही हैं. उनका शेड्यूल बहुत बिजी रहता है. इसके बावजूद हाल ही में उन्होंने अपनी एक बीमार नन्हीं फैन के लिए समय निकाला. 13 साल की यह फैन ट्यूबरक्लोसिस के तीसरे स्टेज पर है.
हाल ही में एक संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस लड़की की श्रद्धा से मिलने की इच्छा के बारे में लिखा था. जैसे ही श्रद्धा ने यह पोस्ट पढ़ा, उन्होंने बिना वक्त गवाए संगठन से संपर्क किया और अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर फैन से मुलाकात करने पहुंच गईं. इस दौरान उनकी उपस्थिति से किसी को कोई दिक्कत न हो इसलिए श्रद्धा ने बुर्का पहना था.
बीमार लड़की के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने लिखा, ''मैं इतनी खुश हूं कि मैं आज सुमाया से मिल पाई. वह इतनी प्यारी नन्हीं परी है. उसके ठीक होने की प्रार्थना करती हूं. कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे उसके इलाज में मदद कर सकती हूं और इस तरह का बेहतरीन काम करने के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.''
श्रद्धा इन दिनों 'बाहुबली' स्टार प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा उनके हाथ में 'छिछोरे' भी है. इसके अलावा वह साइना नेहवाल की बायोपिक और वरुण धवन के साथ 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी काम कर रही हैं.