श्रद्धा कपूर भारत-पाक मैच को लेकर हैं उत्सुक , स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से हैं काफी उम्मीदें

By वैशाली कुमारी | Updated: October 24, 2021 20:22 IST2021-10-24T20:20:26+5:302021-10-24T20:22:45+5:30

Shraddha Kapoor is looking forward to the Indo-Pak match, has high hopes from spinner Varun Chakraborty | श्रद्धा कपूर भारत-पाक मैच को लेकर हैं उत्सुक , स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से हैं काफी उम्मीदें

श्रद्धा कपूर

Highlightsश्रद्धा कपूर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा बेहद पसंद हैंउन्हें उभरते हुए स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें हैं

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर देश भर में जोश है, वहीं बॉलीवुड में भी कई सिलेब इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी आज शाम को होने वाले मैच को लेकर काफी जोश में हैं। वो इस मैच को पूरे परिवार के साथ घर पर मिलकर देखने वाली हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए श्रद्धा कपूर ने बताया कि वो न सिर्फ इस मैच को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखेंगी, बल्कि वे इंडिया की जीत के लिए भी चियर करेंगी।

श्रद्धा कपूर ने इस खास बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने कभी असल जिंदगी में क्रिकेट तो नहीं खेली है, मगर आम तौर पर क्रिकेट और क्रिकेट देखने में उन्हें काफी दिलचस्पी हैं। उन्होंने बताया कि एक क्रिकेट-प्रेमी की तरह उन्हें भी भारत-पाक के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। बतादें कि भारत ने पाकिस्तान से वनडे और टी20 दोनों फॉर्मैट के वर्ल्ड कप मुकाबले में पिछले 12 मैचों में लगातार हराया है और तीन साल बाद आज भारत-पाक के बीच एक बार फिर से मुकाबला होने जा रहा है। श्रद्धा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत आज भी पूरे जोश के साथ मैच खेलेगा और आज एक बार फिर से भारत पाकिस्तान को हराने में सफल होगा।"

श्रद्धा कपूर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा बेहद पसंद हैं। वहीं उन्हें उभरते हुए स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धा कपूर को लगता है कि अगर आज वरुण को मैच में खेलने का मौका मिला तो वो जरूर अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित करेंगे।

गौरतलब है कि आज मुम्बई में बुकिंग.कॉम की ओर से मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रम में श्रद्धा कपूर खास मेहमान के तौर पर पहुंची थीं। भारत-पाक मैच के मद्देनजर आज मुम्बई में सांताक्रूज स्थित ग्रैड हयात होटल में प्रेसिडेंशियल सूइट को एक क्रिकेट स्टेडियम और पविलियन में परिवर्तित किया गया है। इस सुइट को मैच देखने के लिए बुक करानेवाले चार लोगों के परिवार से श्रद्धा कपूर ने खास मुलाकात भी की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इस इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर भारत द्वारा जीती गई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाई। कुछ देर के लिए होटल की पिच पर श्रद्धा ने काफी मस्ती करते हुए बैट और बॉल भी खेला।

Web Title: Shraddha Kapoor is looking forward to the Indo-Pak match, has high hopes from spinner Varun Chakraborty

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे