सलमान खान को मारने के लिए मुंबई में शूटर के सहयोगी ने ली थी टोह, मूसेवाला हत्याकांड में पकड़े गए छठे शूटर ने किया खुलासा

By अनिल शर्मा | Published: September 12, 2022 08:16 AM2022-09-12T08:16:15+5:302022-09-12T09:11:36+5:30

 पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी के एक सहयोगी ने लॉरेन्स बिश्नोई के इशारे पर अभिनेता सलमान खान को मारने की रणनीति बनाने के लिए मुंबई में टोह ली थी। 

Shooter aide took reconnaissance in Mumbai to kill Salman Khan sixth shooter caught in the Mulewala murder case revealed | सलमान खान को मारने के लिए मुंबई में शूटर के सहयोगी ने ली थी टोह, मूसेवाला हत्याकांड में पकड़े गए छठे शूटर ने किया खुलासा

सलमान खान को मारने के लिए मुंबई में शूटर के सहयोगी ने ली थी टोह, मूसेवाला हत्याकांड में पकड़े गए छठे शूटर ने किया खुलासा

Highlightsसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी के एक सहयोगी ने सलमान खान की रेकी की थीदीपक मुंडी ने बताया कि बिश्नोई के कहने पर ही सलमान खान को मारने की रणनीति को लेकर उसके सहयोगी ने मुंबई में टोह लिया था

चंडीगढ़ः पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी के एक सहयोगी ने लॉरेन्स बिश्नोई के इशारे पर अभिनेता सलमान खान को मारने की रणनीति बनाने के लिए मुंबई में टोह ली थी। पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या के तीन महीने बाद छठे शूटर मुंडी और उसके दो साथियों को शनिवार को पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले के खारीबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा चौकी से गिरफ्तार किया गया था। 

डीजीपी ने कहा, “कपिल पंडित से पूछताछ में पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ के माध्यम से सलमान खान को निशाना बनाने के लिए संपर्क किया था। सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ उसने विस्तृत रेकी की थी और मुंबई में काफी समय बिताया था। जांच के दौरान हम इस पहलू की भी पुष्टि करेंगे।” 

सलमान खान और उनके पिता व पटकथा लेखक सलीम खान को इसी साल जून में धमकीभरा खत मिला था। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने जून में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी। पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि सलमान खान को दो साल पहले काले हिरणों के शिकार को लेकर निशाना बनाया जाना था। क्योंकि काले हिरण बिश्नोई समाज द्वारा पूजनीय होते हैं।

दीपक फर्जी पासपोर्ट की मदद से भारत से दुबई भागने की योजना बनाई थी

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में अस्थाई कटौती करने के एक दिन बाद 29 मई को मनसा में उनकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय वह अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ जवाहर के गांव जा रहे थे। गौरव यादव ने बताया कि दीपक फर्जी पासपोर्ट की मदद से भारत से दुबई भागने की योजना बनाई थी। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। यह दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का संयुक्त अभियान था। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था, जबकि पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में दो अन्य को मार गिराया था। मुंडी के दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर जोकर पर हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में अब तक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं

जिले की एक अदालत ने रविवार को मुंडी, पंडित और जोकर को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने शुभदीप सिंह हत्याकांड में केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार को तीन गिरफ्तारियां की हैं।’’ इस मामले में अब तक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मामले में कुल 35 आरोपियों के नाम सामने आए हैं। एक अन्य आरोपी सचिन बिश्नोई को पहले अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था। यादव ने कहा कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजिंदर पहले नेपाल में था और वह कनाडा में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जो इस मामले का मास्टरमाइंड है। बराड़ उनके भागने की योजना का मास्टरमाइंड भी था।

डीजीपी ने उनके भागने की योजना का विवरण साझा करते हुए कहा, “मुंडी और कपिल पंडित हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से अपना ठिकाना बदलकर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। उन्होंने फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल के रास्ते दुबई भागने की योजना बनाई थी।” यादव ने कहा कि वैकल्पिक योजना नेपाल और भूटान के रास्ते भूमि मार्ग से थाईलैंड पहुंचने की थी या अगर नेपाल में उन्हें फर्जी पासपोर्ट दिए जाते तो वे बैंकॉक के लिए उड़ान भरते और बाद में दुबई पहुंचते।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Shooter aide took reconnaissance in Mumbai to kill Salman Khan sixth shooter caught in the Mulewala murder case revealed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे