अपने 25 साल पुराने इस सुपरहिट गाने पर फिर ठुमके लगाएंगी शिल्पा शेट्टी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 21, 2020 08:40 IST2020-01-21T08:40:23+5:302020-01-21T08:40:23+5:30
निर्देशक प्रियदर्शन जल्द ही 'हंगामा 2' (Hungama 2) मूवी बनाने जा रहे हैं, इस फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पहली बार प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ काम करने जा रही हैं

अपने 25 साल पुराने इस सुपरहिट गाने पर फिर ठुमके लगाएंगी शिल्पा शेट्टी
Highlightsशिल्पा शेट्टी लगभग 13 साल फिल्मों से दूर रहने के बाद अब कमबैक करने जा रही हैं वह अपने करियर का सबसे धमाकेदार गाने 'चुरा के दिल मेरा...' पर एक बार फिर हंगामा बरपाती नजर आएंगी
शिल्पा शेट्टी लगभग 13 साल फिल्मों से दूर रहने के बाद अब कमबैक करने जा रही हैं. वह अपने करियर का सबसे धमाकेदार गाने 'चुरा के दिल मेरा...' पर एक बार फिर हंगामा बरपाती नजर आएंगी.
निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म 'हंगामा 2' में इस गाने को शिल्पा पर दोबारा कास्ट किया जाएगा. 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी' का यह गाना उस साल के सुपरहिट गानों में शुमार था. यह गाना ऐसा है कि सुनते ही हर शख्स झूम उठे. शिल्पा के डांस ने इस गाने में चार चांद लगाए थे.
अब शिल्पा एक बार फिर तैयार हैं. इस गाने को 'हंगामा 2' में रीक्रिएट किया जाएगा. इसे शिल्पा पर ही फिल्माया जाएगा. फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी और परेश रावल भी नजर आएंगे.