एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक लंबे समय के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना कमबैक करने जा रही है।वह फिल्म हंगामा 2 से पर्दे फिर से कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म शिल्पा शेट्टी संग परेश रावल के अलावा जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी और एक्ट्रेस प्रनिता सुभाष मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है।लेकिन अब इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। शिल्पा शेट्टी संग पोस्टर में बाकी के कलाकार नजर आ रहे हैं।
फिल्म 2003 में आई हंगामा का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म को डायरेक्टर प्रियदर्शन ही निर्देशित करने जा रहे हैं। ऐसे में मतलब साफ है कि ये फिल्म फैंस के बीच काफी धमाल मचाने वाली है।
फिल्म के इस पोस्टर को शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार 2014 में पर्दे पर देखा गया था। वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। ऐसे में अब काफी समय बाद पर्दे पर आने से शिल्फा काफी उत्साहित हैं।
साल 2003 में आई हंगामा में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफताब शिवदासानी, परेश रावल और सोमा आनंद जैसे स्टार नजर आए थे। ऐसे में अब इसका दूसरा पार्ट भी कमाल दिखा पायेगा ये देखने लायक होगा। वैसे ये फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।