रिपोर्ट में दावा- घर पर छापेमारी के दौरान राज कुंद्रा पर चिल्ला उठी थीं शिल्पा, पूछा था- ऐसा क्यों किया...
By अनिल शर्मा | Updated: July 27, 2021 12:23 IST2021-07-27T12:11:29+5:302021-07-27T12:23:23+5:30
शिल्पा से क्राइम ब्रांच ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान शिल्पा ने पति का ही पक्ष लिया और कहा कि राज अडल्ट कंटेंट नहीं बनाते हैं। जी दरअसल शिल्पा ने बताया कि HotShots ऐप से उनका कोई लेना-देना नहीं है और अडल्ट और एरॉटिका दोनों अलग हैं।

रिपोर्ट में दावा- घर पर छापेमारी के दौरान राज कुंद्रा पर चिल्ला उठी थीं शिल्पा, पूछा था- ऐसा क्यों किया...
पोर्नोग्राफी मामले में फंसे राज कुंद्रा को देख शिल्पा शेट्टी चिल्ला उठी थीं। फ्री प्रेस जर्नल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि पोर्न वीडियोज मामले में क्राइम ब्रांच की घर पर छापेमारी के दौरान अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा पर चिल्लाई थीं। 23 जुलाई को शाम क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा को साथ लेकर जुहू स्थित शिल्पा के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान शिल्पा पति राज कुंद्रा पर काफी चिल्लाई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा पर चिल्लाते हुए शिल्पा ने पूछा कि ऐसा क्यों किया। इस दौरान शिल्पा काफी टूटीं नजर आईं। वह रो भी पड़ी थीं। शिल्पा ने राज पर चिल्लाते हुए कहा था कि इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी है, कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं। इस दौरान शिल्पा से छह घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि उस दौरान राज अपने को बेगुनाह बताते रहे। और कहा था कि उनकी गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है।
बता दें शिल्पा से क्राइम ब्रांच ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान शिल्पा ने पति का ही पक्ष लिया और कहा कि राज अडल्ट कंटेंट नहीं बनाते हैं। जी दरअसल शिल्पा ने बताया कि HotShots ऐप से उनका कोई लेना-देना नहीं है और अडल्ट और एरॉटिका दोनों अलग हैं। क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर के मुताबिकइस केस में शिल्पा शेट्टी का कोई रोल नहीं है। अब तक इस केस में उनकी संलिप्तता नहीं मिली है। इसलिए हम उनसे दोबारा कोई सवाल नहीं पूछने वाले हैं। वहीं आज राज कुंद्रा के पुलिस हिरासत पर फैसला आना है।