एक्टिंग छोड़ कोरोना पेशेंट के लिए नर्स बनी शाहरुख खान की ये एक्ट्रेस, नीति आयोग ने की यूं तारीफ
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 12:05 IST2020-04-24T12:05:11+5:302020-04-24T12:05:11+5:30
मुंबई के अस्पताल में बतौर नर्स सेवा दे रहीं शिखा ने कहा- हमारे अस्पताल से 30 कोरोना ग्रसित मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

फाइल फोटो
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता ता जा रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गई। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बीच नर्स बनकर उनकी सेवा कर रही हैं।
शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। लेकिन एक्टिंग की वजह से वह नर्सिंग का कोर्स पूरा नहीं कर सकीं थी। ऐसे में उन्होंने अब देश की मौजूदा हालात को देखते हुए कोरोना से संक्रमित लोगों की देख-रेख करने का फैसला किया है। वह इस समय मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेव ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में काम कर रही हैं।
ऐसे में शिखा की हर कोई तारीफ कर रहा है। अब नीति आयोग ने ट्विटर पर शिखा की भूमिका की तारीफ़ की है। 'नीति आयोग' ने अपने ट्वीटर पर शिखा मल्होत्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "एक स्वयंसेवक के रूप में शिखा मल्होत्रा की निस्वार्थ सेवा कोरोना महामारी में नई आशा, आत्मशक्ति और नेकी का संदेश दे रही है।"
"I’d never felt stronger about volunteering as a nurse."
— NITI Aayog (@NITIAayog) April 22, 2020
The selfless service of volunteers like @iSHIKHAMALHOTRA is delivering the message of hope, strength & kindness during the #CoronaVirus pandemic
Share stories of champions using #CoronaWarriorsIndia.
📸: @HumansOfBombaypic.twitter.com/yaiciwIuc4
हाल ही में शिखा के इस नेक नाम की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने तारीफ की है। कैटरीना ने इंस्टा पर एक स्टोरी लगाई है। कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि असली जिंदगी का हीरो।
आइसोलेशन वार्ड की देख रेख कर रही शिखा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शिखा फिल्म 'कांचली' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
अभिनय करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि अभिनय के कारण वह नर्सिंग का अभ्यास पूरा नहीं कर पाई थीं।शिखा शाहरुख खान की 2016 में आई फिल्म 'फैन' में भी नजर आ चुकी हैं।