एक्टिंग छोड़ कोरोना पेशेंट के लिए नर्स बनी शाहरुख खान की ये एक्ट्रेस, नीति आयोग ने की यूं तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 24, 2020 12:05 IST2020-04-24T12:05:11+5:302020-04-24T12:05:11+5:30

मुंबई के अस्पताल में बतौर नर्स सेवा दे रहीं शिखा ने कहा- हमारे अस्पताल से 30 कोरोना ग्रसित मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

shikha malhotra become nurse to serve covind 19 patients | एक्टिंग छोड़ कोरोना पेशेंट के लिए नर्स बनी शाहरुख खान की ये एक्ट्रेस, नीति आयोग ने की यूं तारीफ

फाइल फोटो

Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता ता जा रहा है।

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता ता जा रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ विभिन्न शहरों में लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और संक्रमण रोकने के उपायों के तहत निगरानी बढ़ा दी गई। ऐसे में  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बीच नर्स बनकर उनकी सेवा कर रही हैं। 

शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। लेकिन एक्टिंग की वजह से वह नर्सिंग का कोर्स पूरा नहीं कर सकीं थी। ऐसे में उन्होंने अब देश की मौजूदा हालात को देखते हुए कोरोना से संक्रमित लोगों की देख-रेख करने का फैसला किया है। वह इस समय मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेव ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में काम कर रही हैं। 

ऐसे में शिखा की हर कोई तारीफ कर रहा है। अब नीति आयोग ने ट्विटर पर शिखा की भूमिका की तारीफ़ की है। 'नीति आयोग' ने अपने ट्वीटर पर शिखा मल्होत्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "एक स्वयंसेवक के रूप में शिखा मल्होत्रा की निस्वार्थ सेवा कोरोना महामारी में नई आशा, आत्मशक्ति और नेकी का संदेश दे रही है।" 


हाल ही में शिखा के इस नेक नाम की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने तारीफ की है। कैटरीना ने इंस्टा पर एक स्टोरी लगाई है। कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि असली जिंदगी का हीरो।

आइसोलेशन वार्ड की देख रेख कर रही शिखा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शिखा फिल्म 'कांचली' में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

अभिनय करने से पहले शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और नई दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल से साल 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि अभिनय के कारण वह नर्सिंग का अभ्यास पूरा नहीं कर पाई थीं।शिखा शाहरुख खान की 2016 में आई फिल्म 'फैन' में भी नजर आ चुकी हैं।

Web Title: shikha malhotra become nurse to serve covind 19 patients

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे