संगीतकार को 3 अंडों के लिए होटल ने थमाया गया इतना बड़ा बिल, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 15, 2019 11:02 IST2019-11-15T10:18:03+5:302019-11-15T11:02:12+5:30

संगीतकार शेखर रावजियानी से अहमदाबाद के एक होटल ने 3 अंडों के लिए 1672 रुपये वसूल लिए।

shekhar ravjiani pays rs 1672 for 3 egg whites | संगीतकार को 3 अंडों के लिए होटल ने थमाया गया इतना बड़ा बिल, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

संगीतकार को 3 अंडों के लिए होटल ने थमाया गया इतना बड़ा बिल, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

Highlightsसंगीतकार शेखर रावजियानी को हर कोई जानता है। शेखर एक ट्वीट करके सुर्खियों में आ गए हैं। शेखर ने अहमदाबाद में एक होटल में तीन अंडे मंगवाए थे।

संगीतकार शेखर रावजियानी को हर कोई जानता है। शेखर एक ट्वीट करके सुर्खियों में आ गए हैं। शेखर ने अहमदाबाद में एक होटल में तीन अंडे मंगवाए थे। लेकिन उनका बिल देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं। दरअसल एक होटल ने 3 अंडों के लिए शेखर से 1672 रूपये वसूले हैं।

शेखर ने इसकी जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने बिल की फोटो भी शेयर की है और हैरानी जताते हुए लिखा, '3 ऐग वाइट्स के लिए 1672 रुपए? यह एक Eggxorbitant भोजन था। खास बात ये है कि ये बिल अहमदाबाद के हयात रीजेंसी होटल का है।

फोटो देखकर इतना साफ पता चल रहा है कि सभी टैक्सेज के बाद 3 अंडों की कीमत 1672 रूपये हैं। इस तरह से हर कोई चौंक गया है। इस तरह का घटना पहने भी देखने को मिल चुकी है।


इससे पहले  भी इस तरह की घटना देखी जा चुकी है। इससे पहले राहुल बोस के साथ इस तरह की घटना हुई थी। जुलाई महीने  में राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया था, किस तरह से उनने टैक्स के साथ दो केलों के लिए 442 रूपये लिए गए हैं।

English summary :
Shekhar has given this information from his official Twitter handle himself. He has also shared Bill's photo and expressed surprise, '1672 rupees for 3 egg whites? The shocking thing is that this bill belongs to Hyatt Regency Hotel in Ahmedabad.


Web Title: shekhar ravjiani pays rs 1672 for 3 egg whites

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे