शेखर कपूर ने आर बाल्की को ढूंढकर दिए आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर, कहा- मैंने फिर से देखी काय पो छे

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2020 10:11 IST2020-07-18T10:11:36+5:302020-07-18T10:11:36+5:30

फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अब निर्देशक आर बाल्की (R Balki) को जवाब दिया है। जानिए शेखर ने बाल्की को किन अभिनेताओं का नाम गिनाया।

Shekhar Kapur finds R Balki better actor than Alia-Ranbir, says- I saw again Kai Po Che | शेखर कपूर ने आर बाल्की को ढूंढकर दिए आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर, कहा- मैंने फिर से देखी काय पो छे

शेखर कपूर ने आर बाल्की को दिया जवाब (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsशेखर कपूर ने आर बाल्की को दिया जवाबएडिटर और लेखक अपूर्व असरानी ने भी आर बाल्की को ट्वीट कर गिनाए अभिनेताओं के नाम

फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अब बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की (R Balki) के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक्टर ढूंढकर दिखा तो वो आगे बहस करेंगे। वहीं, शेखर ने जवाब देते हुए कहा कि आजकल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता थिएटर से आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने नसीर, शबाना, सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और बैंडिट क्वीन की पूरी कास्ट, केट ब्लैंचेट, ज्योफ्री रश, हीथ लेजर डैनियल क्रेग एड्डी रेडमने के साथ काम किया है।

शेखर ने किया ट्वीट

शेखर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की। मगर मैंने कल रात काय पो छे फिर से देखी। उस समय तीन नए युवा कलाकार, लेकिन हर एक अभिनेता ने इस दौरान आश्चर्यजनक और विश्वसनीय प्रदर्शन किया।'बता दें, हाल ही में एकी इंटरव्यू के दौरान आर बाल्की ने कहा था कि समाज के हर वर्ग में ये देखने को मिलता है। 

बाल्की ने कही थी ये बात

बाल्की ने आगे कहा था कि यहां तक ड्राइवर या सब्जी बेचने वाला भी अपने बच्चों को अपना बिजनेस सौंपता है। यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है। याद रखें कि हम एक स्वतंत्र समाज में रहते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि सवाल ये है कि स्टार किड को गलत या ज्यादा फायदा मिलता है कि नहीं। वैसे शेखर कपूर के अलावा फिल्म एडिटर और लेखक अपूर्व असरानी ने बाल्की को जवाब दिया था।

अपूर्व असरानी ने भी दिया था जवाब

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, प्रिंयका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा। अगर हम फिल्म फैमिलीज के आगे बढ़कर देखें तो ऐसे बहुत से नाम मिल जाएंगे। मुझे भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पसंद हैं, लेकिन वो अकेले बेहतरीन एक्टर्स नहीं हैं।' बता दें, आर बाल्की का बयान तब सामने आया है जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है। 

Web Title: Shekhar Kapur finds R Balki better actor than Alia-Ranbir, says- I saw again Kai Po Che

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे