शेखर कपूर ने आर बाल्की को ढूंढकर दिए आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर, कहा- मैंने फिर से देखी काय पो छे
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2020 10:11 IST2020-07-18T10:11:36+5:302020-07-18T10:11:36+5:30
फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अब निर्देशक आर बाल्की (R Balki) को जवाब दिया है। जानिए शेखर ने बाल्की को किन अभिनेताओं का नाम गिनाया।

शेखर कपूर ने आर बाल्की को दिया जवाब (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अब बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की (R Balki) के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक्टर ढूंढकर दिखा तो वो आगे बहस करेंगे। वहीं, शेखर ने जवाब देते हुए कहा कि आजकल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता थिएटर से आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने नसीर, शबाना, सतीश कौशिक, सीमा बिस्वास और बैंडिट क्वीन की पूरी कास्ट, केट ब्लैंचेट, ज्योफ्री रश, हीथ लेजर डैनियल क्रेग एड्डी रेडमने के साथ काम किया है।
शेखर ने किया ट्वीट
Best actors today are coming from theatre. Theres new found respect for them. And confidence.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 17, 2020
I’ve worked with Naseer, Shabana,Satish Kaushik, Seema Biswas and entire cast of Bandit Queen, Cate Blanchett, Geoffrey Rush, Heath Ledger Daniel Craig Eddy Redmayne
All are from theatre
शेखर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की। मगर मैंने कल रात काय पो छे फिर से देखी। उस समय तीन नए युवा कलाकार, लेकिन हर एक अभिनेता ने इस दौरान आश्चर्यजनक और विश्वसनीय प्रदर्शन किया।'बता दें, हाल ही में एकी इंटरव्यू के दौरान आर बाल्की ने कहा था कि समाज के हर वर्ग में ये देखने को मिलता है।
बाल्की ने कही थी ये बात
Have huge respect for you, Balki. But i just saw Kai Po Che again last night. Three new young actors at that time. And stunning believable performances by each @filmfarehttps://t.co/cIvSVsfNJR
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 17, 2020
बाल्की ने आगे कहा था कि यहां तक ड्राइवर या सब्जी बेचने वाला भी अपने बच्चों को अपना बिजनेस सौंपता है। यह एक मूर्खतापूर्ण तर्क है। याद रखें कि हम एक स्वतंत्र समाज में रहते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि सवाल ये है कि स्टार किड को गलत या ज्यादा फायदा मिलता है कि नहीं। वैसे शेखर कपूर के अलावा फिल्म एडिटर और लेखक अपूर्व असरानी ने बाल्की को जवाब दिया था।
अपूर्व असरानी ने भी दिया था जवाब
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, प्रिंयका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा। अगर हम फिल्म फैमिलीज के आगे बढ़कर देखें तो ऐसे बहुत से नाम मिल जाएंगे। मुझे भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पसंद हैं, लेकिन वो अकेले बेहतरीन एक्टर्स नहीं हैं।' बता दें, आर बाल्की का बयान तब सामने आया है जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है।
