महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे बनें मुख्यमंत्री, शत्रुघ्न सिन्हा ने इस अंदाज में दी बधाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2019 08:44 IST2019-11-29T08:44:48+5:302019-11-29T08:44:48+5:30

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं।

shartu ghan sinha congratulate uddhav thackeray maharashtra cm | महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे बनें मुख्यमंत्री, शत्रुघ्न सिन्हा ने इस अंदाज में दी बधाई

महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे बनें मुख्यमंत्री, शत्रुघ्न सिन्हा ने इस अंदाज में दी बधाई

Highlightsशिवसेना से प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति हैं।


शिवसेना से प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उद्धव ठाकरे परिवार से मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति हैं। साथ ही पार्टी  के तीसरे व्यक्ति हैं। उद्धव के साथ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो दो नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। इस बीच कई हर कोई उद्धव को इस खास मौके के लिए बधाई दे रहा है। इस लिस्ट में एक्टर और कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं।

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं। वह एक जरूरी मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अब नेता और एक्टर ने महाराष्ट्र राजनीति पर अपनी राय व्यक्त की है। 

शत्रुघ्न ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सबसे अपेक्षित, प्रतीक्षित और योग्य सरकार के शपथ ग्रहण के दिन और हमारे पारिवारिक मित्र, महाराष्ट्र के बागडोर संभालने के लिए बाला साहेब ठाकरे के योग्य बेटे उद्धव ठाकरे को बधाई हो!


शत्रुघ्न के अलावा एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करके उद्धव को बधाई दी है। रितेश ने लिखा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शरथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बहुत बधाई और मेरे दोस्त आदित्य ठाकरे को भी बहुत बधाई।



शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस से मिलाकर बनी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी ने करीब दो हफ्तों में तैयार किया गया न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत किसानों, मजदूरों, रोजगार के अवसरों और व्यापार सुगमता पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. इसके तहत किसानों को एक और कर्जमाफी दी जाएगी.

Web Title: shartu ghan sinha congratulate uddhav thackeray maharashtra cm

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे