अब फिल्म नहीं चली तो बॉलीवुड छोड़ गांव में खेती करूंगा, इस बड़े एक्टर ने लिया अहम फैसला
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2020 16:12 IST2020-03-13T16:12:38+5:302020-03-13T16:12:38+5:30
शरमन जोशी कहते हैं कि अब अगर उनकी अगली फिल्म बबलू बैचलर और उसके बाद की रिलीज़ होने वाली फिल्म नहीं चली तो वह गांव चले जाएंगे और खेती करेंगे।

अब फिल्म नहीं चली तो बॉलीवुड छोड़ गांव में खेती करूंगा, इस बड़े एक्टर ने लिया अहम फैसला
'गॉड मदर', 'लज्जा', 'स्टाइल', 'गोलमाल', 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स' जैसी एक से एक नायाब फिल्में पर्दे पर पेश करने वाले शरमन जोशी को भला कौन नहीं जानता है। शरमन जोशी ने अपने अब तक के करियर में अलग अलग तरह के रोल प्ले किए हैं। पिछले कुछ सालों में शरमन की लीड रोल में जो भी फिल्में पर्दे पर रिलीज हुई हैं वो कोई खास सफलता नहीं पा पाई हैं। ऐसे में शरमन अब एक नई फिल्म बबलू बैचलर लेकर आ रहे हैं।
अपनी इस नई फिल्म के प्रमोशन में भी शरमन इन दिनों जमकर बिजी चल रहे हैं। ऐसे में नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से शरमन ने हाल ही में बात की है और बहुत अहम राज खोले हैं। शरमन ने बात करते हुए कुछ ऐसी बातें की हैं जिनको सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे।
शरमन ने बात करते हुए कहा है कि अगर उनकी ये फिल्म नहीं चली तो वह बॉलीवुड छोड़कर अपने गांव में शिफ्ट हो जाएंगे और खेती करेंगें। मिशन मंगल की रिलीज से पहले भी वह गांव जाकर खेती-बाड़ी करने का मन बना चुके थे, लेकिन 'मिशन मंगल' सफल हो गई और फिलहाल उन्होंने गांव शिफ्ट होने के प्लान को टाल दिया है।
इंटरव्यू के दौरान शरमन से सवाल किया गया था कि शरमन से सवाल किया गया था कि आप एक बेहतरीन एक्टर हैं और आप की फिल्मों को पसंद भी खूब किया गया लेकिन कुछ समय से आपकी फिल्में कमाल नहीं कर पा रही हैं, आपको क्या लगता है चूक कहां हो रही है? इस पर एक्टर ने कहा था कि जब मेरी कोई भी फिल्म नहीं चलती है को मन करता है कि अपने गांव वापस लौट जाऊं, लगता वहीं गांव में अपना बसेरा रेडी रखूं, सपरिवार छोटी सी प्यारी सी जिंदगी व्यतीत करूं, गांव में खेती-बाड़ी करूं और कभी-कभार गांव वालों के मनोरंजन के लिए वहीं नाटक करूं और अपने अंदर जो आर्टिस्ट है, उसका भड़ास निकालूं।'