शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के कंधे में लगी चोट; अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें वायरल, फैन्स ने जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

By अंजली चौहान | Updated: March 23, 2023 12:05 IST2023-03-23T11:58:14+5:302023-03-23T12:05:01+5:30

अनुपम मित्तल कंधे में लगी गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती हुए है।

Shark Tank India judge Anupam Mittal suffers shoulder injury Photos of hospitalization went viral fans prayed for speedy recovery | शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के कंधे में लगी चोट; अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीरें वायरल, फैन्स ने जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

photo credit: twitter

Highlightsशार्क टैंक इंडिया के जज अस्पताल में हुए भर्ती अनुपम मित्तल के कंधे में लगी चोट अस्पताल के बेड पर लेटे हुए तस्वीरें की वायरल

मुंबई:  पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के मशहूर जज अनुपम मित्तल का एक पोस्ट सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में अनुपम मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि वह अस्पताल में भर्ती हुए है।

जिसमें देखा जा सकता है कि उनके कंधे पर पट्टी बंधी हुई है और वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैन्स काफी चिंता में आ गए और अपने स्टार के लिए दुआएं कर रहे हैं। 

दरअसल, अनुपम का ये पोस्ट बीते बुधवार का है, जिसमें वह एक तस्वीर में बिस्तर पर हैं और दूसरी में थम्स-अप साइन दिखाते हुए आर्म स्लिंग पहने हुए हैं। वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "मंजिल जब और दूर हो जाए और जोर से लड़ो" 

उनके इस पोस्ट के बाद कई फैन्स ने उनके जल्द ठीक होने के लिए कमेंट्स किए। एक फैन ने अनुपम के जल्द ठीक होने की दुआ की और कहा सर मेरी शादी भी आपको ही करनी है, सर स्पीड रिकवरी।

एक अन्य ने कहा कि शार्क इंसानों की तुलना में तेजी से ठीक हो जाते हैं आप कुछ समय में ठीक हो जाएंगे।  ऐसे ही कई अन्य फैन्स ने भी उनके जल्द ठीक होने को लेकर मैसेज किए हैं। 

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया शो काफी पॉपुलर है। इसके दूसरे सीजन में अनुपम मित्तल बतौर जज थे और इनके साथ ही बूट के सह-संस्थापक सीएमओ अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स के सह संस्थापक-सीईओ, पीयूष बंसल लेंसकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक-सीईओ और अमित जैन कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो.कॉम के सह-संस्थापक-सीईओ भी शामिल थे। 

अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के संस्थापक -सीईओ हैं। वह पीपुल ग्रुप, मौज और मकान डॉट कॉम के संस्थापक भी हैं। वह शार्क टैंक इंडिया के सीज़न एक और सीज़न दो के जज थे, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता था।

यह एक व्यवसायिक रियलिटी शो है, जहां नवोदित उद्यमी 'शार्क' के सामने अपने नवीन व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करते हैं, जो सभी सफल उद्यमी थे।

Web Title: Shark Tank India judge Anupam Mittal suffers shoulder injury Photos of hospitalization went viral fans prayed for speedy recovery

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे