संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपने फैशन शो डेब्यू के लिए पिता के साथ पेरिस पहुंची हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों के साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू का ऐलान भी किया है.
संजय ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शनाया काले रंग के हाई नेक कार्डिगन, शॉर्ट्स और ओवरकोट पहने हुए हैं. एक में शनाया एफिल टॉवर के सामने पोज देती दिख रही हैं.
दूसरी तस्वीर में शनाया और संजय एन्ज्वॉय करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ''मेरा डेब्यू.'' साफ है कि पोस्ट भले ही संजय के अकाउंट से है लेकिन यह पोस्ट शनाया के लिए किया गया है.