शाहरुख खान के #BardOfBlood से खिसियाई पाक आर्मी, कहा- आपको हिंदुत्व और तानाशाही के खिलाफ बोलना चाहिए!

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 25, 2019 10:20 AM2019-08-25T10:20:54+5:302019-08-25T10:20:54+5:30

शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर शेयर किया है जिसपर पाक सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर चिढ़ गए। गफूर ने कहा कि शाहरुख खान को बॉलीवुड सिंड्रोम से बाहर निकलकर हिंदुत्व और तानाशाही के खिलाफ बोलना चाहिए।

Shahrukh Khan's #BardOfBlood Trailor react pak army spokesperson asif ghafoor | शाहरुख खान के #BardOfBlood से खिसियाई पाक आर्मी, कहा- आपको हिंदुत्व और तानाशाही के खिलाफ बोलना चाहिए!

शाहरुख खान के 'बार्ड ऑफ ब्लड' सीरीज से चिढ़ी पाक आर्मी

Highlights'बार्ड ऑफ ब्लड' भारत और पाकिस्तान की खूफिया एजेंसियों के बीच टकराव की एक कहानी है। इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर शेयर किया तो पाक सेना को मिर्ची लग गई। पाक आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने शाहरुख खान को यह सलाह तक दे डाली उन्हें क्या बोलना चाहिए। गफूर ने शाहरुख खान को बॉलीवुड सिंड्रोम में डूबा बता दिया।

गफूर ने ट्विटर पर लिखा, 'शाहरुख खान बॉलीवुड सिंड्रोम से घिरे हैं। सच्चाई के लिए रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फरवरी की घटना देखना चाहिए। बल्कि इसके बजाए आप शांति और मानवता कायम करने के लिए भारत अधिकृत जम्मू कश्मीर में अत्याचार और आरएसएस के नाजीवाद और हिंदुत्व के खिलाफ बोल सकते हैं।'

गौरतलब है कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' भारत और पाकिस्तान की खूफिया एजेंसियों के बीच टकराव की एक कहानी है। ट्रेलर के मुताबिक तीन भारतीय जासूस पाकिस्तान एक रेस्क्यू मिशन पर जाते हैं। वहां आतंकियों और पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी से टकराव का मंजर दिखता है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज का ट्रेलर बहुत पसंद किया जा रहा है।

इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीरीज में मुख्य किरदार इमरान हाशमी और विनीत कुमार सिंह निभा रहे हैं। शनिवार को इस सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ये 27 सितंबर को रिलीज होगी। ऋभु दासगुप्ता ने इसका निर्देशन किया है। ये लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है।

Web Title: Shahrukh Khan's #BardOfBlood Trailor react pak army spokesperson asif ghafoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे