नए संसद भवन के वीडियो पर शाहरुख खान ने दी अपनी दमदार आवाज, पीएम मोदी को किया टैग, प्रधानमंत्री ने कहा- सुंदर अभिव्यक्ति

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2023 08:37 AM2023-05-28T08:37:18+5:302023-05-28T08:45:04+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का वीडियो ट्वीट कर देशवासियों से इस पर अपना वॉइस ओवर करने की अपील की थी। इसमें कई सिलेब्रिटी ने भी हिस्सा लिया। शाहरुख खान के वॉइस ओवर की तारीफ पीएम मोदी ने की है।

Shahrukh Khan voice over on new Parliament building video, tagged PM Narendra Modi, Prime Minister said - beautifully expressed | नए संसद भवन के वीडियो पर शाहरुख खान ने दी अपनी दमदार आवाज, पीएम मोदी को किया टैग, प्रधानमंत्री ने कहा- सुंदर अभिव्यक्ति

नए संसद भवन के वीडियो पर शाहरुख खान ने दी अपनी दमदार आवाज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नए संसद भवन का उद्घाटन आज (28 मई) होने जा रहा है। यह कई मायनों में खास है। पीएम मोदी ने हाल में नए संसद भवन का एक वीडियो जारी कर देशवासियों से इस पर अपना वॉइस ओवर करने को कहा था। इसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही कई सिलेब्रिटी ने भी इस पर अपना वॉइस ओवर दिया है। शाहरुख खान समेत अक्षय कुमार, मनोज मुंतशिर, अनुपम खेर आदि ने भी नए संसद भवन पर अपना वॉइस ओवर किया है।

शाहरुख खान ने वीडियो पर वॉइस ओवर करते हुए इसे ट्वीट किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया। इस पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। शाहरुख खान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले और इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन...लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ। जय हिन्द! #MyParliamentMyPride"

इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सुन्दर अभिव्यक्ति! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ रहा है। #MyParliamentMyPride''

अक्षय कुमार, सहित अनुपम खेर मनोज मुंतशिर जैसे दिग्गजों ने भी नए संसद भवन के वीडियो को अपने वॉइस ओवर के ट्वीट किया।

गौरतलब है कि संसद भवन का उद्घाटन समारोह आज हो रहा है। पीएम मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया। 

इसके बाद प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया। 

Web Title: Shahrukh Khan voice over on new Parliament building video, tagged PM Narendra Modi, Prime Minister said - beautifully expressed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे