ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से शाहरुख खान को मिली डॉक्टरेट की मानद डिग्री

By भाषा | Updated: August 9, 2019 16:33 IST2019-08-09T16:33:51+5:302019-08-09T16:33:51+5:30

Shahrukh Khan received honorary doctorate degree from Australia University | ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से शाहरुख खान को मिली डॉक्टरेट की मानद डिग्री

ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से शाहरुख खान को मिली डॉक्टरेट की मानद डिग्री

सुपरस्टार शाहरुख खान को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। अभिनेता को यह उपाधि शुक्रवार को यहां प्रदान की गई और इसका मकसद उनके द्वारा वंचित बच्चों की मदद करने और एमईईआर फाउंडेशन के जरिए महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उनके काम को पहचान देना था।

इसके अलावा उन्हें यह डिग्री मनोरंजन उद्योग में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया। शाहरुख (53) ने यहां एक समारोह के दौरान दर्शकों से कहा, ‘‘ यह पुरस्कार उसके लिए नहीं है जो एमईईआर फाउंडेशन ने किया है, बल्कि यह पुरस्कार उन महिलाओं के साहस को दिया गया है जो अन्याय, गैरबराबरी और निर्दयता के खिलाफ खड़ी होती हैं।’’

शाहरुख यहां भारतीय फिल्म महोत्सव-मेलबर्न के 10वें संस्करण के मौके पर शहर में आए हुए हैं। वहीं इस विश्वविद्यालय के चांसलर ने कहा कि संस्थान का भारत के साथ विशेष रिश्ता है।

इस मौके पर अभिनेता को कोकाबुरा क्रिकेट बैट भी दिया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय ने ‘शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप’ की भी घोषणा की। 

Web Title: Shahrukh Khan received honorary doctorate degree from Australia University

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे