विक्की कौशल से शाहरुख खान हैं नाराज, कपिल शर्मा के शो में हुआ खुलासा
By वैशाली कुमारी | Updated: October 8, 2021 22:04 IST2021-10-08T18:07:21+5:302021-10-08T22:04:23+5:30
विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है उसी के प्रमोशन के लिए विक्की शो में नजर आएंगे।

विक्की कौशल से शाहरुख खान हैं नाराज! (फोटो- इंस्टाग्राम)
द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते विक्की कौशल और फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार साथ दिखाई देंगे। विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है उसी के प्रमोशन के लिए विक्की शो में नजर आएंगे। वहीं कपिल के शो में विक्की कई मजेदार खुलासे भी करेंगे। द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल शो में पहुंचते हैं और स्टेज पर कीकू शारदा मौजूद रहते हैं।
शो के प्रोमो में कीकू शारदा कहते हैं कि शाहरुख खान विक्की कौशल से खफा हैं क्योंकि विक्की ने उनकी जोश मूवी अभी तक नहीं देखी है। इस पर विक्की हैरानी जताते हैं। तभी कीकू कहते हैं कि ये बात सच है कि उन्हें जोश मूवी नहीं देखी है क्योंकि ऐसा ना होता तो भला उरी में वो बार बार क्यों पूछते हाउ वास द जोश। इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
आपको बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों दो वजहों से काफी सुर्खियों में हैं। पहली वजह है फिल्म सरदार उधम सिंह, जो की 16 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल उधम सिंह के रोल में नजर आएंगे। विक्की कौशल का जो लुक अब तक सामने आया है उसमें वो पूरी तरह इस रोल के लिए फिट लग रहे हैं । वहीं अब इंतजार है तो उनकी फिल्म रिलीज होने का। और विक्की के खबरों में रहने की दूसरी वजह है कैटरीना कैफ। कहा जा रहा है कि दोनों इस वक्त एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनो इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। हाल ही में दोनों की सगाई की खबर भी आई थी लेकिन वो सब झूठी अफवाह निकलीं।