शाहरुख़ ने नहीं की लंदन में इरफ़ान खान की मदद, ये रहा सच
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 27, 2018 15:09 IST2018-06-27T15:09:06+5:302018-06-27T15:09:06+5:30
इरफ़ान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होगी।

शाहरुख़ ने नहीं की लंदन में इरफ़ान खान की मदद, ये रहा सच
मुंबई, 27 जून: बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान इन दिनों न्यूरो एंडोक्राइन नाम के कैंसर से जूझ रहे हैं और लंदन में रह कर अपनी इस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इरफ़ान की तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है। अभी कुछ दिन पहले इरफ़ान ने एक इमोशनल लेटर भी लिखा था जो काफी चर्चा में रहा था। उनकी फिल्म 'ब्लैकमेल' उनकी इस बीमारी के दौरान ही रिलीज़ हो गई।
इरफ़ान को लेकर इस दौरान एक खबर यह भी थी कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने इरफ़ान खान की काफी मदद कर रहे हैं। खबर थी कि इरफ़ान और उनके परिवार की सहूलियत के लिए शाहरुख़ ने अपने लंदन वाले घर की चाबियाँ उनको दे रखी हैं। इस खबर के बाद से तो लोग शाहरुख़ खान के और भी ज़्यादा मुरीद हो गए।
इरफ़ान के प्रवक्ता ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि इरफ़ान ने किसी के भी घर की चाबियाँ नहीं ली हैं। इरफ़ान के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि शाहरुख और इरफ़ान को लेकर जो भी बातें फैल रही हैं, उनमे कोई भी सच्चाई नहीं है।
बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी ख़बरें आईं थी कि इरफ़ान की पत्नी ने लंदन जाने से पहले शाहरुख़ खान से मुलाकात कर मदद मांगी थी, जिसके बाद शहरुख ने अपने लंदन वाले घर की चाबियाँ उन्हें दे दी थी। लेकिन अब यह सब ख़बरें झूठी साबित हो गई हैं।
हाल ही में इरफ़ान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म के जरिए दुलकर सलमान और मिथिला पारकर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।