शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हुआ डेब्यू, एक्टिंग करते हुए पहली फोटो हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2019 11:29 IST2019-02-06T11:24:09+5:302019-02-06T11:29:01+5:30

अब सुहाना खान की एक फोटो सामने आई है जिससे साबित होता है कि वो एक्टिंग को लेकर बेहद सीरियल हैं और जमकर मेहनत भी कर रही हैं।

shahrukh khan daughter suhana khan shows her acting skils | शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हुआ डेब्यू, एक्टिंग करते हुए पहली फोटो हुई वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हुआ डेब्यू, एक्टिंग करते हुए पहली फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स के बच्चे बैक टू बैक डेब्यू कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के बाद अब हर किसी की निगाहें शाहरुख खान की बेटी सुहाना पर हैं। काफी टाइम से बात की चर्चा है कि सुहाना डेब्यू करने वाली हैं। 

अब हो भी गया है, दरअसल अब सुहाना खान की एक फोटो सामने आई है जिससे साबित होता है कि वो एक्टिंग को लेकर बेहद सीरियल हैं और जमकर मेहनत भी कर रही हैं। एक फोटो सुहाना के फैन पेज पर शेयर की गई है जिससे साफ हो रहा है कि ये कॉलेज ड्रामा की है। 

 प्ले में सुहाना अपने किरदार में डूबी हुई दिख रही हैं। फैंस को पता भी है कि किंग खान चाहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना एक्टिंग में अपना करियर बनाएं और बेटा आर्यन डायरेक्टर बने।  शाहरुख ने फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में कहा था कि  हां सुहाना एक्टिंग करना चाहती हैं लेकिन उससे पहले उन्हें 3-4 साल की ट्रेनिंग की जरूरत है। अभी वो लंदन में थियेटर कर रही हैं।

 अब ये फोटो सामने आने से साफ है कि सुहाना ने पूरी तरह से कमर कस ली है कि बॉलीवुड में जल्द डेब्यू कर पाएं। वहीं, सुहाना की ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो को देखकर फैंस अब सुहाना के ब़ॉलीवुड में आने का इंतजार कर रहे हैं।

English summary :
A photo of Suhana Khan has been revealed which proves that he sis very serious about acting and is working hard on it. A photo has been shared on Suhana's fan page, which clearly says that the picture of suhana khan shared was from her college Drama seen.


Web Title: shahrukh khan daughter suhana khan shows her acting skils

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे