शाहरुख खान ने 10 करोड़ की लग्जरी रॉल्स रॉयस कार खरीदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 27, 2023 20:36 IST2023-03-27T20:31:13+5:302023-03-27T20:36:00+5:30

पठान की बात करें तो यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई। थियेटर की तरह ही पठान अब ओटीटी पर भी कमाल दिखा रही है।

Shahrukh Khan bought a luxury car Rolls Royce car worth 10 crores video went viral on social media | शाहरुख खान ने 10 करोड़ की लग्जरी रॉल्स रॉयस कार खरीदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शाहरुख खान ने 10 करोड़ की लग्जरी रोल्स रॉयस कार खरीदी

Highlightsशाहरुख खान ने 10 करोड़ की लग्जरी रोल्स रॉयस कार खरीदीइस गाड़ी की शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये हैगाड़ी की ऑन रोड कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है

मुंबई: पठान की जबर्दस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ने 10 करोड़ की लग्जरी कार रोल्स रॉयस कार खरीदी है। शाहरुख के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी गाड़ियों का  शानदार कलेक्शन पहले से ही है। अब इस लिस्ट में एक और कार का नाम जुड़ गया है।  

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो लग्जरी कार रोल्स रॉयस कार शाहरुख ने खरीदी है वह  फिलहाल भारत की सबसे महंगी एसयूवी है। इस गाड़ी की शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये है वहीं गाड़ी की ऑन रोड कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

शाहरुख की नई कार का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख की ‘555’ नंबर प्लेट वाली सफेद लग्जरी कार को मन्नत से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने जो नई गाड़ी अपने कलेक्शन में शामिल की है वो रोल्स रॉयस कुलिनैन ब्लैक बैज है। इस क्लिप में यह कार मन्नत के अंदर जाती दिख रही है। इससे पहले शाहरुख पांच करोड़ रुपये कीमत वाली घड़ी के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं। 

शाहरुख की आने वाली फिल्में जवान और डंकी हैं। जवान में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। वहीं राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू दिखाई देंगी।

पठान की बात करें तो यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने के बाद  22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई। थियेटर की तरह ही पठान अब ओटीटी पर भी कमाल दिखा रही है। पठान की सफलता के बाद शाहरुख के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म ने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का तमगा अपने नाम किया है। 

Web Title: Shahrukh Khan bought a luxury car Rolls Royce car worth 10 crores video went viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे