अब बॉक्सिंग रिंग में दिखेंगे शाहिद कपूर, इस फेमस बॉक्सर के किरदार में आएंगे नजर

By विवेक कुमार | Updated: August 30, 2018 15:10 IST2018-08-30T14:24:55+5:302018-08-30T15:10:48+5:30

शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं।

Shahid Kapoor to play boxer Dingko singh in his next film | अब बॉक्सिंग रिंग में दिखेंगे शाहिद कपूर, इस फेमस बॉक्सर के किरदार में आएंगे नजर

अब बॉक्सिंग रिंग में दिखेंगे शाहिद कपूर, इस फेमस बॉक्सर के किरदार में आएंगे नजर

मुंबई, 30 अगस्त: बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन है। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर और मैरी कॉम तक के जीवन पर फ़िल्में बन चुकी हैं। वहीं क्रिकेटर कपिल देव पर भी फिल्म बन रही है। अब बॉक्सिंग स्टार डिंको सिंह के ऊपर फिल्म बनने वाली है। जिसे सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर निभाएंगे। ख़बरों की मानें तो पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह  के जीवन पर बनने वाली ये फिल्म 2019 में शुरू होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन होंगे। 

बता दें कि मणिपुर के रहने वाले पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह ने एशियन गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड जीता था। 2013 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने युवा बॉक्सर्स को कोचिंग भी दिया है। डिंको कैंसर की बीमारी से लड़ चुके हैं।

इस फिल्म की कहानी को लेकर शाहिद ने कहा, 'यह फिल्म एक ऐसे स्टार की कहानी है जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं। अगर 'दंगल' जैसी फिल्म न बनती तो हमें फोगाट बहनों के बारे में पता नहीं चल पाता। डिंको को कैंसर हुआ था और उनकी 13 राउंड की कीमोथैरिपी भी हुई है। सबसे खास बात है कि महज 19 साल की उम्र में डिंको ने गोल्ड मेडल जीता था।' 

शाहिद ने कहा, 'डिंको की कहानी काफी मजेदार है और ये आपको प्रेरित करती है। ऐसे हीरोज की कहानी लोगों तक पहुंचने की जरूरत है।' 

बता दें कि साल 2017 में जब गौतम गंभीर को डिंको की बीमारी के बारे में मालूम चला तो उन्होंने उनकी आर्थिक रूप से मदद भी की थी।  

English summary :
Shahid Kapoor Will Play Boxer Dingko singh Role in his Next Film, Bollywood in the trend of biopic films these days. From Mahendra Singh Dhoni to Sachin Tendulkar and Mary Kom, movies have been made on their life. There is a film on cricketer Kapil Dev too. Now the boxer star Dinko Singh is going to make a film. Shahid Kapoor will play on the silver screen. If the news is to be believed, the film, which will be made on the life of former Boxer Dinko Singh, will start in 2019. The film's director will be Raja Krishna Menon.


Web Title: Shahid Kapoor to play boxer Dingko singh in his next film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे