शाहिद कपूर नहीं तो कौन था 'कबीर सिंह' की फर्स्ट चॉइस, आइये जानते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2019 12:25 IST2019-06-03T12:25:04+5:302019-06-03T12:25:04+5:30

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ साथ एक्ट्रेस कियारा अडवाणी भी फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी। फिल्म कबीर सिंह के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है।

shahid kapoor not the first choice for film kabir singh | शाहिद कपूर नहीं तो कौन था 'कबीर सिंह' की फर्स्ट चॉइस, आइये जानते हैं

शाहिद कपूर नहीं तो कौन था 'कबीर सिंह' की फर्स्ट चॉइस, आइये जानते हैं

Highlightsफिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने वाली है।शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी दोनों ही फिल्म की फर्स्ट चॉइस नहीं थे।

फिल्म कबीर सिंह के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। फिल्म का गाना, ट्रेलर और डायलॉग्स सब कमाल के हैं और बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने सभी का दिल जीत लिया है।

फिल्म कबीर सिंह अपने रिलीज डेट के अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। फिल्म के ट्रेलर को इतना अच्छा रेस्पॉस मिलने के बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा ने बताया कि इस फिल्म में कबीर सिंह के करैक्टर के रोल के लिए शाहिद कपूर उनकी पहली पसंद नहीं थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब संदीप वंगा से पूछा गया कि क्या शाहिद कपूर फिल्म की फर्स्ट चॉइस थे तो संदीप ने कहा नहीं, प्रोड्यूसर ने अर्जुन कपूर को फिल्म के लिए एप्रोच किया था। संदीप बताया कि 'हां लेकिन इससे पहले मैं शाहिद से बात कर रहा था। तो मैं किसी दूसरे एक्टर से एकदम से बात नहीं कर पाता। बात यहां कमिटमेंट की थी ना की किसी कि एक्टिंग अच्छी है।' 

फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी पहली बार ओं स्क्रीन रोमांस करते नजर आयेंगे। अगर कियारा कि बात करे तो डायरेक्टर उनसे खुश हैं और उन्हें 'एकदम प्रोफेशनल' और 'करेक्टर को सही से समझने वाला' बताया है। 

आप लोगों को यह भी बता दे कि कियारा अडवाणी भी फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी। उनसे पहले स्टूडेंट ऑफ़ द इयर फेम तारा सुतारिया को लिया गया था। लेकिन जब तारा ने फिल्म के लिए मना कर दिया तो मेकर्स ने कियारा से बात की थी। 

वर्क फ्रंट में तो शाहिद कपूर आखिरी फिल्म बत्ती गुल मीटर डाउन में दिखाई दिए थे और अब वह कबीर सिंह की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म कबीर सिंह तेलुगु हिट, अर्जुन रेड्डी की ऑफिसियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से संदीप वंगा ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने वाली है।

 

(रिचा गुप्र - इंटर्न लोकमत न्यूज़)

Web Title: shahid kapoor not the first choice for film kabir singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे