शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खदीजा अजीम का निधन, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये इमोशनल मैसेज
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 19, 2020 20:43 IST2020-01-19T20:43:50+5:302020-01-19T20:43:50+5:30

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खदीजा अजीम का निधन, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये इमोशनल मैसेज (Photo Credit: Instagram)
अभिनेता शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की नानी खदीजा अजीम का निधन हो गया है। नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे और हिंदी फिल्म “धड़क” के अभिनेता ईशान ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की।
उन्होंने खदीजा अजीम की कुछ तस्वीरों और अपनी मां की बचपन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अम्मी... आपने हम सभी को समझ, उत्साह, ज्ञान, दृढ़ता, ध्येय और अर्थ दिया। आप एक स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, अनुवादक, संपादक... बहन, पत्नी, मां, नानी, दोस्त, राजदार और भी बहुत कुछ थीं।”
उन्होंने आगे लिखा, “आपके जैसे लोग अब नहीं मिलते। अपने जीवन में आपको पाकर भाग्यशाली महसूस करता हूं। आपकी मौजूदगी के एहसास का छोटा हिस्सा हमेशा मेरे साथ रहेगा। आपसे प्रभावित होने वाले लोग आपको कभी नहीं भूलेंगे।” खदीजा अजीम के निधन के कारण का पता नहीं चल पाया है।