ईद के मौके पर होगा डबल धमाल, सलमान के साथ मिलकर शाहरुख़ करेंगे ये काम
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 6, 2018 19:05 IST2018-12-06T19:05:02+5:302018-12-06T19:05:02+5:30
अब तक के फ़िल्मी करियर में शाहरुख़ ने कभी इस तरह का रोल नहीं किया है।

ईद के मौके पर होगा डबल धमाल, सलमान के साथ मिलकर शाहरुख़ करेंगे ये काम
मुंबई, 12 जून: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म 'जीरो' का इंतज़ार फैन्स को बड़ी बेसब्री से है। फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है जिसमें वह एक बौने आदमी का किरदार निभाते हुए दिखे थे। टीजर में 'बौने शाहरुख' मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये 'तुमको हमपे प्यार आया' पर झूमते दिख थे। आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का अगला टीज़र ईद के मौके पर रिलीज होगा।
बता दें कि इस दिन सलमान खानकी फिल्म 'रेस 3' भी रिलीज हो रही है। जिसमें अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई बड़े स्टार्स होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि 'जीरो' में सलमान खान कैमियो करते हुए दिखेंगे जैसे शाहरुख़, ट्यूबलाइट में दिखे थे।
@aanandlrai has made one for teaser for Eid. Hopefully u will all like it. https://t.co/TtihYdksFE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 6, 2018
फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इससे पहले शाहरुख ने दोनों एक्ट्रेस के साथ 'जब तक है जान' में काम किया हैं. अनुष्का शर्मा इस फिल्म में वैज्ञानिक का रोल निभा रही हैं जबकि कैटरीना एक एक्ट्रेस का।
21 दिसम्बर को रिलीज हो रही इस फिल्म में काजोल, रानी मुखर्जी , करिश्मा कपूर , दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट कुछ देर के लिए नजर आएंगी। सबसे खास ये है कि जीरो में श्रीदेवी भी दिखेंगी, जिन्होंने अपने निधन ने पहले ही एक सीन शूट कर लिया था।
बता दें कि अब अब तक के फ़िल्मी करियर में शाहरुख़ ने कभी इस तरह का रोल नहीं किया है। इसमें काफी विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। फ़िलहाल इस फिल्म का इंतजार फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं जो कि इसे हिट बनाने की बड़ी वजह बन सकती है।