Bads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की घोषणा की

By संदीप दाहिमा | Updated: February 4, 2025 14:19 IST2025-02-04T14:19:06+5:302025-02-04T14:19:06+5:30

Bads of Bollywood: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को अपने बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा करते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि इतने साल में उन्हें लोगों से जितना प्यार और समर्थन मिला है, उसका ‘‘कम से कम 50 प्रतिशत उनके बच्चों को मिले’’ जो फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे हैं।

Shah Rukh Khan unveiled Aryan debut series Bads of Bollywood | Bads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की घोषणा की

Bads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की घोषणा की

HighlightsBads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की घोषणा की

Bads of Bollywood: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को अपने बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा करते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि इतने साल में उन्हें लोगों से जितना प्यार और समर्थन मिला है, उसका ‘‘कम से कम 50 प्रतिशत उनके बच्चों को मिले’’ जो फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे हैं। आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। सितारों से सजे नेटफ्लिक्स के इस कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित सीरीज का शीर्षक जारी किया गया।

शाहरुख ने इस कार्यक्रम में कहा कि वह लंबे समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को देखकर खुश हैं। अभिनेता (59) ने कहा, ‘‘मैं दुआ करता हूं कि अगर मेरे बच्चों को मुझे मिले प्यार का 50 प्रतिशत भी मिल जाए तो यह उनके लिए बहुत होगा।’’ ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले गौरी खान द्वारा निर्मित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बतौर निर्माता और निर्देशक आर्यन की पहली फिल्म है। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान ने 2023 में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। शाहरुख ने बताया कि बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान द्वारा सह-निर्मित इस कार्यक्रम का नाम ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है। उन्होंने कहा, ‘‘आर्यन ने इस पर बहुत मेहनत की है।’’

English summary :
Shah Rukh Khan unveiled Aryan debut series Bads of Bollywood


Web Title: Shah Rukh Khan unveiled Aryan debut series Bads of Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे