मक्का में उमराह के बाद वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: December 12, 2022 13:20 IST2022-12-12T13:14:37+5:302022-12-12T13:20:08+5:30
इन दिनों शाहरुख अपनी फिल्म पठान को लेकर खासे चर्चा में हैं। फिल्म 2023 की जनवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। पिछले दिनों वह सऊदी अरब में थे जहां वे मक्का में उमराह करते नजर आए थे।

मक्का में उमराह के बाद वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि शाहरुख खान बीती रात जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहरुख खान सऊदी अरब में उमराह करने को लेकर चर्चा में रहे।
वीडियो को शाहरुख खान के एक समर्थक खाते Troll SRK Haters द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- शाहरुख खान मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वीजियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shah Rukh Khan reached Maa Vaishno Devi Temple to seek blessings 🤍#ShahRukhKhan𓀠pic.twitter.com/M8OZpmlvz0
— Troll SRK Haters (@trollsrkhaters5) December 12, 2022
वीडियो में शाहरुख खान काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं। शाहरुख हूडी वाले जैकेट पहने हैं और अपने सिर को ढक रखा है ताकि उनको कोई पहचान न सके। वीडियो बीती देर रात का बताया जा रहा है।
बता दें कि इन दिनों शाहरुख अपनी फिल्म पठान को लेकर खासे चर्चा में हैं। फिल्म 2023 की जनवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। पिछले दिनों वह सऊदी अरब में थे जहां वे अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग पूरा होने के बाद शाहरुख मक्का में उमराह करने पहुंचे थे।
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। शाहरुख ने टीजर साझा करते हुए लिखा था- “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...पठान का टीजर आ गया है। 25 जनवरी 2023 से बड़े पर्दे पर पठान को सेलिब्रेट कीजिए। हिंदी, तमिल और तेलुगू में इसे रिलीज किया जाएगा।”