शाहरुख खान से फैन ने पूछा- दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 8, 2019 16:15 IST2019-10-08T16:11:07+5:302019-10-08T16:15:38+5:30

पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

Shah rukh khan gives hilarious reply at asksrk session on twitter | शाहरुख खान से फैन ने पूछा- दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

शाहरुख खान से फैन ने पूछा- दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की असफलता के बाद उनके प्रशंसक निराश हैं लेकिन अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि वह अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह एक ‘हिट फिल्म’ साबित होगी।

पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। ट्विटर पर प्रशंसकों से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि वह कुछ पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म कब आएगी, इस सवाल पर शाहरुख ने कहा कि जब उन्हें सही कहानी मिलेगी, तब वह फिल्म लेकर आएंगे।

एक फैन ने शाहरुख से फिल्म 'रा-वन (Ra-One)' की सीडी जलाने के लिए कहा, तो इस पर बॉलीवुड बादशाह ने बेहद ही मजेदार कमेंट किया। देखें कमेंट...



एक फैन ने सवाल किया कि किस तरह की फिल्म पर काम कर रहे हैं शाहरुख ? इस सवाल पर अपने जाने माने हाजिर जवाबी अंदाज में शाहरुख ने कहा ''शायद हिट फिल्म''।

एक्शन फिल्म ''धूम'' के अगले भाग में काम करने की अफवाहों पर अभिनेता ने बड़े मजेदार ढंग से जवाब दिया कि ''सुना तो मैंने भी है, तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बताना।''



शाहरुख ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही अपनी किताब पूरी करेंगे, जो वह कई सालों से लिख रहे हैं।

 

(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)

Web Title: Shah rukh khan gives hilarious reply at asksrk session on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे