शाहरुख खान से फैन ने पूछा- दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 8, 2019 16:15 IST2019-10-08T16:11:07+5:302019-10-08T16:15:38+5:30
पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

शाहरुख खान से फैन ने पूछा- दशहरे पर Ra-One की सीडी क्यों नहीं जला देते आप? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब
सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की असफलता के बाद उनके प्रशंसक निराश हैं लेकिन अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि वह अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह एक ‘हिट फिल्म’ साबित होगी।
पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। ट्विटर पर प्रशंसकों से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि वह कुछ पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म कब आएगी, इस सवाल पर शाहरुख ने कहा कि जब उन्हें सही कहानी मिलेगी, तब वह फिल्म लेकर आएंगे।
एक फैन ने शाहरुख से फिल्म 'रा-वन (Ra-One)' की सीडी जलाने के लिए कहा, तो इस पर बॉलीवुड बादशाह ने बेहद ही मजेदार कमेंट किया। देखें कमेंट...
Arre kitna jale pe namak chidhoge!! https://t.co/KOUdo7h4zI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
एक फैन ने सवाल किया कि किस तरह की फिल्म पर काम कर रहे हैं शाहरुख ? इस सवाल पर अपने जाने माने हाजिर जवाबी अंदाज में शाहरुख ने कहा ''शायद हिट फिल्म''।
एक्शन फिल्म ''धूम'' के अगले भाग में काम करने की अफवाहों पर अभिनेता ने बड़े मजेदार ढंग से जवाब दिया कि ''सुना तो मैंने भी है, तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बताना।''
Maine bhi suna hai. Tumhein kuch aur khabar mile toh dena... https://t.co/m7y5sEVk39
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
शाहरुख ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही अपनी किताब पूरी करेंगे, जो वह कई सालों से लिख रहे हैं।
(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)