होली के मौके पर गौरी को गोद में उठाकर शाहरुख खान ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Updated: March 11, 2020 14:09 IST2020-03-11T14:09:48+5:302020-03-11T14:09:48+5:30

बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने ट्विटर पर होली पार्टी का एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनकी होली पार्टी में शाहरुख खान और गौरी जोरशोर से होली सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Shah Rukh Khan And Gauri Khan At Holi Party Goes Viral at Subash Ghai house | होली के मौके पर गौरी को गोद में उठाकर शाहरुख खान ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

होली पार्टी के दौरान डांस करते शाहरुख खान और गौरी । (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsसुभाष घई ने होली के दिन इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नॉस्टेल्जिया मुक्ता आर्ट्स... हैप्पी होली।शाहरुख खान ने सुभाष घई के साथ फिल्म 'परदेस' में काम किया था।

देश भर में मंगलवार को धूम धाम के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया गया। हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शांति पूर्ण तरीके से इस बार होली के त्यौहार को एन्जॉय किया। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने ट्विटर पर होली पार्टी का एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनकी होली पार्टी में शाहरुख खान और गौरी जोरशोर से होली सेलिब्रेट कर रहे हैं।

होली पर शाहरुख खान और गौरी का यह वीडियो 20 साल पुरानी 2000 की है। होली के मौके पर शाहरुख खान और गौरी पूरी तरह रंग में रंगे नजर आए। इतना ही नहीं शाहरुख खान इस दौरान गौरी को गोद में उठाकर नाचते भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान ने गौरी को रंगों से भरी टंकी में डूबाकर होली खेली। इसके बाद दोनों ने खूब डांस भी किया। 

सुभाष घई ने होली के दिन इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नॉस्टेल्जिया मुक्ता आर्ट्स... हैप्पी होली। 2000 में मडआइलैंड मुंबई के मेघना कॉटेज में सुभाष घई की होली पार्टी में एसआरके, गौरी और दोस्तों के साथ।' बता दें कि 1997 में शाहरुख खान ने सुभाष घई के साथ फिल्म 'परदेस' में काम किया था। शाहरुख खान के करियर में परदेस फिल्म आज भी कई मायनों में खास है। 

Web Title: Shah Rukh Khan And Gauri Khan At Holi Party Goes Viral at Subash Ghai house

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे