शबाना आजमी ने शेयर की पाकिस्तानी बच्चों की पुरानी फोटो! यूजर्स ने लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप-किया ट्रोल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 20, 2020 10:26 IST2020-05-20T10:21:28+5:302020-05-20T10:26:44+5:30
शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शबाना हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं।

शबाना आजमी ने शेयर की पुरानी फोटो (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 106750 हो गये हैं। साथ ही देश में अब तक कोरोना से 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में बुधवार सुबह ताजा अपडेट दिया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 61149 है जबकि 42297 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में ही 5611 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 140 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में पहले लॉकडाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूरों के पलायन का संकट जारी है। अब तक लाखों मजदूर अपने गांवों की ओर रुख कर चुके हैं। इस बीच शबाना आजमी का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है।
इन दिनों लॉकडाउन के चलते मजदूर मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर मजदूरों के दर्द वाली फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दर्दनाक फोटोज पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। लेकिन अब हाल ही में शबाना आजमी ने एक फोटो शेयर की है।
लेकिन दर्द बयां करने के चक्कर में शाबाना आजमी ट्रोल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उन पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा है। शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शबाना हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं।
ऐसे में शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक छोटा बच्चा अपने भाई या बहन को गोद में लिया फुटपाथ पर बैठा नजर आ रहा है। उसके हाथ में हाथों की बोतल है। इस तस्वीर को साझा करते हुए शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल तोड़ देने वाला'।
Heartbreaking.... pic.twitter.com/eemHAaxNil
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 19, 2020
अब शबाना की इस फोटो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है।ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए बताया कि शबाना आजमी ने जो तस्वीर साझा की है वह एक साल से भी अधिक पुरानी है। इतना ही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस एक साल पुरानी तस्वीर के स्क्रीन शॉट्स कमेंट में साझा किए हैं जिसमें लोगों ने बताया कि बच्चे की ये तस्वीर मलयेशिया या पाकिस्तान की है।
So @AzmiShabana shares an image from Indonesia of JULY 2019 and sheds her crocodile tears. That’s how propaganda works. Agenda uncha rahe hamara pic.twitter.com/txP3n9134t
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) May 19, 2020
You posted the pic as if you took the pic .. Are you sharing old photo to create unrest? Shame on you Shabana Mam.
— SuperStar Noosh 🇮🇳 (@NagpurKaRajini) May 19, 2020
Thanks @ShankarVIyer4 for sharing the info. pic.twitter.com/EgfOGyQlHA
यूजर पिछले साल पीएम इमरान खान के लिए 1 जनवरी 2019 अपनी पोस्ट में लिखा था, 'क्यों इमरान खान, यही है तुम्हारा नया पाकिस्तान?' इनके अलावा और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शबाना आजमी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान के लिए तुम्हारा दिल दुखना तो बनता है pic.twitter.com/S5v7mjdAc1
— Dalip Pancholi🇮🇳 (@DalipPancholi) May 19, 2020
Good to see your Heartbreak for Pakistan 🇵🇰 ma’am, but atleast 1 year, 4 months and 18 days too late !! pic.twitter.com/6cQNlImsz5
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) May 19, 2020