मैं शादी नहीं करना चाहती, धोखा दिए जाने से डरती हूं, बोलीं सयानी गुप्ता- कुछ होगा तो माफ नहीं कर पाऊंगी

By अनिल शर्मा | Updated: August 20, 2021 16:54 IST2021-08-20T16:29:57+5:302021-08-20T16:54:26+5:30

काली-पीली टेल्स (Kaali Peeli Tales)’ में 6 कहानियों को शामिल किया गया है जिनके नाम हैं- सिंगल झुमका, लव इन तडोबा, मैरिज 2.0, फिश फ्राई और कॉफी, हरा भरा और लूज एंड्स। सिंगल झुमका में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) प्रियांशु पेन्युली और भुवन अरोड़ा के साथ नजर आएंगी।

Sayani Gupta fears getting marriage because of cheated on said I won’t be able to forgive | मैं शादी नहीं करना चाहती, धोखा दिए जाने से डरती हूं, बोलीं सयानी गुप्ता- कुछ होगा तो माफ नहीं कर पाऊंगी

मैं शादी नहीं करना चाहती, धोखा दिए जाने से डरती हूं, बोलीं सयानी गुप्ता- कुछ होगा तो माफ नहीं कर पाऊंगी

Highlightsसयानी गुप्ता ने कहा कि उन्हें शादी से डर लगता हैअभिनेत्री ने कहा कि अगर कुछ होगा तो वह माफ नहीं कर पाएंगीकाली-पीली टेल्स सयानी नजर आनेे वाली हैं

मुंबईः वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सयानी गुप्ता को शादी करने से डर लगता है। इस बात का जिक्र अभिनेत्री ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सयानी ने पति-पत्नी के संबंधों को लेकर काफी कुछ कहा। अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है क्योंकि समय बदल रहा है और वास्तविकता बदल गई है। लेकिन इससे भी ज्यादा, मुझे लगता है कि आदमी एक पत्नी को धोखा दे रहा है और पत्नी के लिए उसे वापस पा लेना अभी भी आम है।

बता दें कि सयानी गुप्ता जल्द ही वेब सीरीज  ‘काली-पीली टेल्स' की एक कहानी सिंगल झुमका में नजर आने वाली हैं जिसमें उन्होंने एक धोखेबाज लड़की का किरदार निभाया है। इन्हीं पर बात करते हुए सयानी ने आगे कहा कि ये धोखा देने वाली महिला की कहानी है, जिसे एक आदमी वापस ले जाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है, जिसमें पुरुष को अहंकार नहीं है।

सयानी ने बातचीत में अपने को जोड़ते हुए कहा कि अगर मुझे अपने जीवन में इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो शायद मैं नहीं कर पाऊंगी। ये दर्दनाक होगा। धोखा दिया जाना निश्चित रूप से किसी के लिए भी अच्छा नहीं है, चाहे आप कोई भी हों। लेकिन ऐसा बहुत होता है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे बहुत डर लगता है। उन्होंने कहा, ये एक कारण है कि मैं शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे पसंद है… क्या होगा अगर? इन दिनों विकल्प भी अधिक हैं, हर कोई अधिक सुलभ है। मैं ओपन रिलेशनशिप को नहीं समझती। यह एक कारण है कि मैं कहती हूं, ‘नहीं भाई शादी तो नहीं करनी है, कुछ होगा तो मैं नहीं माफ कर पाऊंगी। सयानी ने कहा- मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्ट करूंगी, लेकिन काश मैं भी आशिमा के पति की तरह कूल होती।

बता दें, ‘काली-पीली टेल्स (Kaali Peeli Tales)’ में 6 कहानियों को शामिल किया गया है जिनके नाम हैं- सिंगल झुमका, लव इन तडोबा, मैरिज 2.0, फिश फ्राई और कॉफी, हरा भरा और लूज एंड्स। सिंगल झुमका में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) प्रियांशु पेन्युली और भुवन अरोड़ा के साथ नजर आएंगी।

 

Web Title: Sayani Gupta fears getting marriage because of cheated on said I won’t be able to forgive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे