#EarthDay:सारा अली खान ने अर्थ डे पर शेयर कीं बेहद प्यारी फोटोज, कहा- अब प्रकृति मां पर क्या कहूं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2020 14:40 IST2020-04-22T14:40:34+5:302020-04-22T14:40:34+5:30

अर्थ डे पर सारा अली खान ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रकृति की सुंदरता सारा को जमकर टक्कर दे रही है...

sara ali khan wishes happy earth day 2020 | #EarthDay:सारा अली खान ने अर्थ डे पर शेयर कीं बेहद प्यारी फोटोज, कहा- अब प्रकृति मां पर क्या कहूं...

#EarthDay:सारा अली खान ने अर्थ डे पर शेयर कीं बेहद प्यारी फोटोज, कहा- अब प्रकृति मां पर क्या कहूं...

Highlightsसारा अली खान ने अपने अब तक के करियर से फैंस को अपना दीवाना कर लिया है।सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

सारा अली खान ने अपने अब तक के करियर से फैंस को अपना दीवाना कर लिया है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सारा सोशल मीडिया पर आए दिन अपने विचार रखती रहती हैं, साथ ही फैंस से बातचीत भी करती नजर आती हैं। लॉकडाउन के दौरान सारा सोशल मीडिया पर खुद से जुड़े अपडेट दे रही हैं।अब हाल ही में अर्थ डे यानी 22 अप्रैल 2020 के मौके पर सारा अली खान ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। 

सारा की ये सारी ही फोटो एक से एक खूबसूरत हैं और फैंस को दीवाना कर रही हैं। सारा की ये वे फोटो हैं जब एक्ट्रेस ने क्लालिटी टाइम स्पेंड किया था। सारा की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आई हैं। फैंस उनकी इस फोटो पर फिदा हो गए हैं।

फोटो शेयर कर सारा ने लिखा है कि हैप्पी अर्थ डे। प्रकृति मां के बारे में क्या कहूं। दिसंबर में बर्फ के टुकड़े, मई में जंगल। वो बीच जहां मेरे बाल उड़ रहे हैं। पहाड़ों पर मुझे ले जाती गाड़ी, रेगिस्तान में ऊंट की सवारी। लेकिन अब घर में रहना जरूरी है और प्रकृति के प्रति सभी आभार व्यक्त करें।


सारा की इन फोटो पर सभी जमकर कमेंट कर रहे हैं।वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो सारा जल्द ही फिल्म कुली नं. 1 में नजर आने वाली हैं। इसनें वरुण धवन उनके अपोजिट नजर आएंगे। इसके अलावा सारा अतरंगी रे में दिखने वाली हैं।

हर साल 22 अप्रैल को 'पृथ्वी दिवस' (Earth Day) के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। अमेरिकी सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) ने अमेरिका के बिगड़ते पर्यावरण पृथ्वी दिवस की शुरुआत पर्यावरण की शिक्षा के रूप में की थी। ऐसे में 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया था। इसके बाद से अब तक लगभग 190 से ज्यादा देश 22 अप्रैल को ही पृथ्वी दिवस मनाते हैं। मालूम हो, इस दिवस को मनाने के लिए एक विशेष थीम चुनी जाती है।

Web Title: sara ali khan wishes happy earth day 2020

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे