कार्तिक आर्यन नहीं अब इस एक्टर को पसंद करती हैं सारा अली खान, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2022 14:35 IST2022-07-12T14:33:18+5:302022-07-12T14:35:29+5:30

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अब एक्ट्रेस सारा अली खान के क्रश नहीं हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने 'कॉफी विद करण' के 7वें सीजन के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि अब उनका किस एक्टर पर क्रश है।

Sara Ali Khan reveals crush on Vijay Deverakonda in Koffee With Karan season 7 | कार्तिक आर्यन नहीं अब इस एक्टर को पसंद करती हैं सारा अली खान, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

कार्तिक आर्यन नहीं अब इस एक्टर को पसंद करती हैं सारा अली खान, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

Highlightsसारा अली खान ने बताया कि अब उनका किस एक्टर पर क्रश है।साउथ एक्टर की दीवानी हैं सारा अली खान।

मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' के 7वें सीजन के सेकंड एपिसोड का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस टीजर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर एकसाथ नजर आ रही हैं। यही नहीं, इस दौरान सारा अली खान उस एक्टर का नाम भी बताती हैं, जिनपर उन्हें क्रश है। टीजर में करण सारा से उनके क्रश का नाम पूछते हैं।

पहले तो सारा अली खान नाम बताने से मना करती हैं, लेकिन बाद में वो विजय देवरकोंडा का नाम लेती हैं। ये सुनकर उनके बगल में बैठीं जान्हवी कपूर हंसने लगती हैं। इसपर करण जौहर बताते हैं कि कैसे जान्हवी को अक्सर विजय के साथ देखा जाता है। ऐसे में सारा अली खान जान्हवी कपूर से पूछती हैं कि क्या आप उन्हें पसंद करती हैं?

बता दें कि करण ने हाल ही में खुलासा किया था कि सारा और कार्तिक आर्यन ने वास्तव में एक दूसरे को डेट किया था। इंडिया टुडे से बात करते हुए करण ने कहा था कि शो में सारा (अली खान) ने कार्तिक (आर्यन) का जिक्र किया था जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से डेटिंग शुरू कर दी। वहीं, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, सारा करण जौहर से इस बात का खुलासा करने को लेकर काफी नाराज हो गईं। 

बॉलीवुड लाइफ को सूत्रों ने बताया, "सारा सार्वजनिक रूप से करण के निजी जीवन के बारे में बात करने से बहुत खुश नहीं हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि दर्शक केवल उनके करियर ग्राफ पर ध्यान केंद्रित करें। वह अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत कोशिश कर रही है और उसके जीवन के बारे में यह व्यक्तिगत जानकारी प्रशंसकों का ध्यान भटका सकती है जो वह नहीं चाहती।"

सूत्रों ने आगे बताया, "ऐसा नहीं है कि सारा कभी करण से बात नहीं करेंगी या वह बहुत परेशान हैं लेकिन हां, उनकी निजी जिंदगी की चुटकी सार्वजनिक रूप से सामने आ रही है क्योंकि वह एक बहुत ही समर्पित अभिनेत्री हैं और केवल यह चाहती हैं कि लोग उनकी फिल्मों के बारे में बात करें।" सारा 2018 में कॉफी विद करण में दिखाई दी थीं और उन्होंने कार्तिक आर्यन के नाम का उल्लेख एक अभिनेता के रूप में किया था जो उन्हें आकर्षक लगा।

Web Title: Sara Ali Khan reveals crush on Vijay Deverakonda in Koffee With Karan season 7

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे