ट्विटर पर सारा अली खानी बनी टॉप ट्रेंड, केदारनाथ दर्शन की तस्वीर और भद्दे कमेंट के स्क्रीनशॉट हो रहे हैं वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: November 3, 2021 14:43 IST2021-11-03T14:24:27+5:302021-11-03T14:43:50+5:30

सारा अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर के साथ इन दिनों केदारनाथ की यात्रा पर हैं। मंगलवार को सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी संग केदारनाथ दर्शन की तस्वीरें साझा कीं। सारा ने पोस्ट में लिखा- वापस वहीं जहां से सब शुरू हुआ था।

sara ali Khan kedarnath darshan photo and lewd comments are going viral trending on twitter | ट्विटर पर सारा अली खानी बनी टॉप ट्रेंड, केदारनाथ दर्शन की तस्वीर और भद्दे कमेंट के स्क्रीनशॉट हो रहे हैं वायरल

ट्विटर पर सारा अली खानी बनी टॉप ट्रेंड, केदारनाथ दर्शन की तस्वीर और भद्दे कमेंट के स्क्रीनशॉट हो रहे हैं वायरल

Highlights सारा अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर के साथ इन दिनों केदारनाथ की यात्रा पर हैंमंगलवार को सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी संग केदारनाथ दर्शन की तस्वीरें साझा कींसारा के मुस्लिम होने और केदारनाथ के दर्शन करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है

 अभिनेत्री सारा अली खान कोकेदारनाथ के दर्शन करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर उनकी केदारनाथ दर्शन की तस्वीरें और भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। उनके पोस्ट पर ऐसे तमाम कमेंट्स आए हैं जिनमें अभिनेत्री को नाम बदल लेने की सलाह दी गई है। उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि वह एक मुस्लिम हैं। हालांकि कइयों ने इसका खुले तौर पर विरोध जताया और कहा कि वह मुस्लिम होने के साथ-साथ वह हिंदू भी है।

गौरतलब है कि सारा अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर के साथ इन दिनों केदारनाथ की यात्रा पर हैं। मंगलवार को सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी संग केदारनाथ दर्शन की तस्वीरें साझा कीं। सारा ने पोस्ट में लिखा- वापस वहीं जहां से सब शुरू हुआ था। सारा के केदारनाथ पहुंचने और दर्शन करने को लेकर कुछ ने उनकी तारीफें कीं तो कुछ ने उन्हें नाम बदल हिंदू बन जाने को कहा।

सारा के पोस्ट पर ऐसे तमाम कमेंट्स हैं जो कइयों को नागवार गुजरे हैं। ऐसे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा कर, ऐसा करनेवालों को लताड़ लगाई जा रही है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि वे सारा अली खान से नफरत नहीं करते हैं, उन्हें इस बात से नफरत है कि सारा अली खान हिंदुओं से नफरत नहीं करती हैं। 

वहीं शहजाद पूनावाला ने सारा के ट्रोल किए जाने और उदारवादियों की चुप्पी को लेकर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सारा केदारनाथ गईं और उन्होंने अमित शाहजी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। 

पूनावाला ने ट्वीट में लिखा, वे उदारवादी जो बलात्कार की धमकी ((ठीक है) पर नाराज थे, चुप हैं क्योंकि इस्लामवादियों ने सारा अली खान पर बेरहमी से हमला किया है। केवल इसलिए कि वह केदारनाथ गई और अमित शाहजी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। ये गिरा उनके दोहरे  मापदंड और सहिष्णुता का बुर्का।

सारा के केदारनाथ जाने को लेकर कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। उनके पोस्ट पर ऐसे तमाम कमेंट्स हैं, हालांकि ऐसे भी बहुत लोग हैं जिन्हें सारा के केदारनाथ जाने पर आपत्ति जताई है और उनपर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। ट्वीटर पर एक यूजर ने सारा पर किए गए भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा- इस्लामवादी केदारनाथ में प्रार्थना करने के लिए सारा अली खान पर हमला कर रहे हैं। इन कट्टरपंथियों को खारिज करने वाले ट्विटर कैंपेन, हैशटैग चलाने वाला कोई सेलिब्रिटी है?

एक अन्य ने लिखा- केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सारा अली खान पर हुए हमले की कोई निंदा क्यों नहीं कर रहा है ?? दुष्प्रचार यहां काम नहीं करता?? कोई लेख नहीं, कोई भी उन गंदी टिप्पणियों और गालियों के खिलाफ उनका समर्थन नहीं कर रहा है ?? किसी के पास नहीं है हिम्मत ?? 

इसके साथ एक यूजर ने लिखा- सारा अली खान के समर्थन में कोई लेख,ट्वीट? सारा के प्रति यह नफरत है क्योंकि वह हिंदुओं से नफरत नहीं करती है।

 

Web Title: sara ali Khan kedarnath darshan photo and lewd comments are going viral trending on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे