देर रात एक ही कार में दिखे कार्तिक-सारा, कुछ इस अंदाज में नजर आए स्टार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 14, 2019 07:59 IST2019-05-14T07:59:03+5:302019-05-14T07:59:03+5:30

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन आजकल फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं

sara ali khan kartik aaryan seen in the same car | देर रात एक ही कार में दिखे कार्तिक-सारा, कुछ इस अंदाज में नजर आए स्टार

देर रात एक ही कार में दिखे कार्तिक-सारा, कुछ इस अंदाज में नजर आए स्टार

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन आजकल फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. आए दिन दोनों की कोई न कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. रविवार की रात दोनों को इस फिल्म के सिलसिले में बांद्रा में स्पॉट किया गया.

दोनों को एक साथ एक ही कार में बैठे हुए भी देखा गया. कार्तिक और सारा इस फिल्म के अलावा अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनके रिश्ते की हकीकत क्या है, ये ही जानें लेकिन जब दोनों एक कार में बैठे दिखे तब कार्तिक अपने फोन में ही खोए हुए थे.

दोनों के चेहरे पर शूट के बाद की थकान भी साफ दिख रही थी. कार्तिक और सारा 'लव आज कल 2' के पोस्ट शूट के लिए मुंबई के बांद्रा पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी मौजूद थे. बता दें कि यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Web Title: sara ali khan kartik aaryan seen in the same car

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे