बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से थोड़े ही समय में फैंस के दिलों में राज करने वाली सारा अली खान से भला कौन रूबरू नहीं हैं। सारा अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती के कारण फैंस के बीच जानी जाती हैं। इन दिनों सारा सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रही हैं। वैसे तो सारा इन दिनों कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन अपने काम से टाइम निकालकर एक्ट्रेस घूमने निकल गई हैं। आजकल सारा श्रीलंका में छुट्टियां बिता रही हैं।
श्रीलंका में छुट्टियां की सारा ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटो में वह स्विमिंग पूल में आग लगाती नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह विदेश में होते हुए बारिश का भी आनंद लेती नजर आ रही हैं। सभी फोटो में सारा अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं।
सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लेडी इन श्रीलंका। इससे पहले सारा का श्रीलंका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें वह स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही थीं। सारा ने केदारनाथ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी।