सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, फिल्म 'नानू की जानू' में अभय देओल के साथ लगाया ठुमका

By भारती द्विवेदी | Updated: April 3, 2018 22:18 IST2018-04-03T22:18:01+5:302018-04-03T22:18:01+5:30

'नानू की जानू' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसमें हीरो को भूतनी से प्यार हो जाता है।

Sapna Choudhary or bollywood hero Abhay Deol new video released | सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, फिल्म 'नानू की जानू' में अभय देओल के साथ लगाया ठुमका

सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, फिल्म 'नानू की जानू' में अभय देओल के साथ लगाया ठुमका

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं। उनकी ये स्टार अब स्टेज शो से निकलकर बड़े पर्दे पर पहुंच चुकी हैं। सपना चौधरी और बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल पर फिल्माया गया गाना तेरे 'ठुमके' रिलीज हो चुका है। सपना चौधरी  पर फिल्माया गया ये गाना फिल्म 'नानू की जानू' का है। इस गाने में सपना चौधरी अपने देशी अवतार में ही दिख रही हैं। गाने के बोल भी हरियाणवी ही है। सपना चौधरी अभय देओल के साथ अपने पुराने अंदाज में ही दिख रही हैं। नानू की जानू का ये पहला गाना है, जिसे रिलीज किया गया है।

फिल्म 'नानू की जानू' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें अभय देओल, और पत्रलेखा मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में अभय देओल एक बदमाश लड़के के रोल में हैं, जिसे भूतनी से प्यार हो जाता है। इससे पहले आप पत्रलेखा को राजकुमार राव के साथ फिल्म 'सिटीलाइट्स' में देख चुके हैं। 20 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर हैं और  प्रोड्यूसर  साजिद कुरैशी।

सपना चौधरी और अभय देओल का गान 'तेरे ठुमके' देखते जाइए

Web Title: Sapna Choudhary or bollywood hero Abhay Deol new video released

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे