Sanju box office Day 1 Collection: यह जादुई आंकड़ा छू सकती है रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू'
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 10:29 IST2018-06-29T10:14:11+5:302018-06-29T10:29:42+5:30
Sanju Box Office Day 1 Collection Prediction: रेस 3 के बाद इस साल की बड़ी ओपनिंग में संजू का नाम भी आ सकता है. फिल्म के प्रति फैंस का क्रेज़ देखते हुए इस फिल्म की तगड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.

Sanju Box Office Day 1 Collection Prediction: Ranbir Kapoor Starrer can earn more than 30 crore on opening day
मुंबई, 29 जून: संजय दत्त जैसे मेगा स्टार की बायोपिक 'संजू' के साथ अगर राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर जैसे बड़े नाम जुड़ जाएं तो फिल्म का ब्लॉकबास्टर होना अमूमन तय ही माना जा सकता है. फिल्म 'संजू' से भी एक बड़े ओपनिंग की उम्मीद है.
एडवांस बुकिंग द्वारा फिल्म के कलेक्शन पर अगर नज़र डाले तो फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई बुकिंग के दिन पर ही कर ली थी. सुबह के शो में भीड़ देखकर इन फिल्म का 30 करोड़ का आंकड़ा पार करना लगभग तय माना जा रहा है.
'संजू' में रणबीर की एक्टिंग को उनका अब तक का सबसे उम्दा अभिनय कहा जा रहा है और फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा इस फिल्म की बेहद प्रशंसा की जा रही है. फिल्म को लेकर बॉलीवुड से लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। फिल्म का टीजर हो या ट्रेलर या फिल्म का गाना, लोगों को खूब पसंद आ रहा था.
ये भी पढ़ें: आते ही छा गई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू', फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही तोड़ देगी कमाई का रिकॉर्ड
रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेस काम कर रहे हैं. जहां अभिनेता परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभा रहे हैं. वहीं मनीष कोईराला उनकी मां नरगिस दत्त के रोल में हैं. पत्नी मान्यता का किरदार अभिनेत्री दिया मिर्जा निभा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में आपको अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल भी दिखेंगे।