रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' पर जारी है पैसों की बारिश, 5 वें दिन भी जलवा बरकरार

By विवेक कुमार | Updated: July 4, 2018 12:25 IST2018-07-04T12:25:08+5:302018-07-04T12:25:08+5:30

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना भी हैं।

Sanju box office collection day 5: Ranbir Kapoor starrer Sanjay Dutt biopic latest earning report | रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' पर जारी है पैसों की बारिश, 5 वें दिन भी जलवा बरकरार

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' पर जारी है पैसों की बारिश, 5 वें दिन भी जलवा बरकरार

मुंबई, 4 जुलाई:  हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। पहले, दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन का आंकड़ा बेहतरीन था। वीक डेज की कमाई थोड़ी कम जरुर रही लेकिन फैन्स की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। खबरों की मानें तो जल्द ही संजू 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

अगर कमाई के बारे में बात करे तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ने अपने पहले दिन शुक्रवार को 34. 75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़ और रविवार के दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 46. 71 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार के दिन फिल्म ने 25. 35 करोड़ रुपए और मंगलवार के दिन यानी 5वें दिन फिल्म ने 22. 10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 'संजू' की कुल कमाई अब तक 167.51 करोड़ रुपए हो चुकी है.   



 

बता दें कि 'संजू' ने  'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 'बाहुबली 2' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे । वहीं 'संजू' ने 46.71 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया है।

इसके अलावा पहले वीकेंड की कमाई के मामले में भी संजू ने टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तो दिया है। टाइगर जिंदा है की पहले सप्ताह में कमाई 114.93 करोड़ थी।

बता दें कि राजकुमार हिरानी ने फिल्म संजू में अभिनेता संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना भी हैं।

Web Title: Sanju box office collection day 5: Ranbir Kapoor starrer Sanjay Dutt biopic latest earning report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे